कुशल खिलाड़ी के लिए कुशल प्रशिक्षक का होना आवश्यक- डॉ० संदीप

झाँसी। बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन ऑफ़ बुंदेलखण्ड एवं द किंग फिटनेस क्लब जिम के तत्वाधान में जनपद के सदर बाजार स्थित द किंग फिटनेस क्लब जिम में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण बुंदेलखंड के लगभग 40 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम एवं जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत उपस्थित रहे। उक्त संस्था बुंदेलखण्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता वर्ष 2012 से लगातार आयोजित कर रही है। पुरुष वर्ग में प्रियांशु राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें 21000 नकद पुरुस्कार व महिला वर्ग में सुष्मिता शाक्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें 5100 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में जिम किट प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ० संदीप द्वारा पावरलिफ्टिंग कर सभी खिलाड़ियों एवं आगंतुकों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया डॉ० संदीप ने कहा व्यायाम से शरीर में नवीन ऊर्जा का प्रभाव होता है हमें किसी न किसी खेल में सहभागिता करते रहना चाहिए व्यायाम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि व्यायाम प्रतिदिन किया जाए ज्यादा अंतराल होने पर हमारे शरीर में समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं। एक प्रकार से देखा जाए तो पावरलिफ्टिंग हमारी शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन है लेकिन इस खेल में शक्ति के साथ वजन उठाने की ट्रिक भी महत्वपूर्ण होती है इस प्रकार के खेलों को किसी कुशल प्रशिक्षक के अंतर्गत ही खेला जाना चाहिए। इस अवसर पर द किंग फिटनेस क्लब जिम कमेटी से सोनू दीदी, राम दीक्षित, तुषार साहू, निहाल करोसिया, सोनू खान, शिवम साहू, चीकू दाऊ, हर्षित, प्रिंस, कार्तिक, विशाल, समीर, प्रमोद राज, आदित्य, शिवम साहू, अंबुज, कुनाल साहू एवं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *