झाँसी। मां पीतांबरा जन सेवा समिति के तत्वाधान में श्री संगम सरकार रानापुरा में श्री राम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का सात दिवसीय कार्यक्रम आठवें दिन सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम आयोजक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की प्रदेश सचिव हर्षना सिंह पवार एवं सह आयोजक रामबरन सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। यह आयोजन 26 जनवरी शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर सातवें दिन 1 फरवरी को पूर्णाहुति एवं कथा विश्राम के साथ समाप्त हुआ। कार्यक्रम में भागवताचार्य यदुकुल नंदन सांवरिया सरकार द्वारा सप्ताह भर भागवत का ज्ञान श्रोताओं के समक्ष रखा गया एवं यज्ञाचार्य लवकुश शास्त्री द्वारा पूर्णाहुति कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया एवं प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भैया उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे जहां उन्होंने नव दंपतियों को उपहार एवं नगद धनराशि देकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा सनातन धर्म में विवाह एक अटूट बंधन है हमारे यहां पूरा जीवन 14 संस्कारों में बटा है जिसमें 13वां संस्कार विवाह है और 14 अंत्येष्टि। इस आधार पर कहा जा सकता है विवाह के उपरांत मृत्यु तक जीवन एक दूसरे के लिये ही होता है। पति-पत्नी को सुख-दुख में हमेशा एक दूसरे का साथ देना चाहिए। आप एक दूसरे के बाहरी रंग- रूप को ध्यान न देते हुए उसकी आंतरिक सुंदरता से प्रेम करें। जब आप निस्वार्थ अपने जीवन साथी से प्यार करेंगे तभी आपका रिश्ता एक आदर्श रिश्ता बनेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित सभी वर वधुओं को मैं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।
कार्यक्रम में मंच का संचालन लाल बाबा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागताकांछी के रूप में प्रसिद्ध नारायण यादव, अवधेश सिंह “फौजी”, जगराम सिंह दीक्षित, राम नारायण पस्तोर, सतीश चौरसिया, अशोक कुमार मिश्रा, रामदीन पटेल एवं संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, राजू सेन, बसंत गुप्ता, भरत कुशवाहा, मिथुन कुशवाहा, आशीष विश्वकर्मा, मास्टर मुन्नालाल और आरती अहिरवार आदि उपस्थित रहे।