झांसी। आज स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा संजू को ट्राइसाइकिल भेंट की। संजू के दोनों पैर 3 साल पहले ट्रैन एक्सीडेंट में कट गए थे संजू शादी सुदा है पत्नि के साथ उसके एक बेटा एक बेटी भी है दोनों पैर ना होने के बाबजूद भी संजू झांसी में जर्मनी हॉस्पिटल के पास जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। संजू साइकिल पाकर बहुत प्रसन्न है रोज ऑटो के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता था एवं डर लगता था जमीन पर कोई गाड़ी गलती से ऊपर नहीं चढ़ा दे क्योंकि संजू के दोनों पैर कमर के ठीक नीचे से ट्रेन एक्सिडेंट में कट गए थे जबसे वह बड़ा स्ट्रगल करके परिवार को चलाते थे और आज भी मेहनत कर रहे है।संजू ने बताया हजारों लोगों ने मुझे रास्ते में देखा लेकिन आजतक किसी को दया नहीं आई बहुत ऑटो वाले तो बिठाते नहीं थे घंटो इंतजार करना पड़ता था इस ट्राई साइकिल से मेरे पैसे भी बचेंगे और समय भी बचेगा साथ ही मुझे आज दो नहीं तीन पैर मिल गए हैं क्योंकि मुझे आने जाने में बहुत समस्या होती थी।आज मुझे स्किल्ड इंडिया के डॉयरेक्टर नीरज सिंह जी ने रास्ते में रोक कर कार में बिठाकर ऑफिस लाए एवं एक ट्राई साइकिल भेंट देकर मुझे एवं मेरे परिवार को सहारा दिया है।मेरे पास विकलांग का प्रमाण पत्र नहीं है इसलिए मुझे सरकार से लाभ नहीं मिल पा रहा था।इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के टेक्निकल हेड प्रतीक खरे, रश्मि कुशवाहा, शीलू गौतम मधुवेंद्र, प्रशांत झा, सत्यम त्रिपाठी, साक्षी देवलिया एवं अनमोल आदि स्टॉफ मौजूद रहे।
Related Posts
दिव्यांगजनों के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार: डॉ० संदीप
दिव्यांग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते डॉ० संदीप सरावगी झाँसी। बुंदेलखंड दिव्यांग कल्याण समिति एवं लायन…
कविता एवं शायरी मनोरंजन और प्रेरित करने का उत्कृष्ट साधन- डॉ. संदीप
झाँसी। भव्यता और साहित्यिक वातावरण में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार एजाज अंसारी की अध्यक्षता में याकूब अहमद मंसूरी, ममता अहार,…
बालिका सशक्तिकरण पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन
झांसी। आज दिनांक 12.03.2024 शारदा देवी डिग्री कॉलेज राजगढ़ झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर…