संघर्ष सेवा समिति सदस्य मिलन गुप्ता का मनाया गया जन्मदिवस

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति एवं उसके अनुसांगिक संगठन एक परिवार की तरह सम्मिलित रूप से समाजसेवा का कार्य करते हैं। समय-समय पर आने वाले त्यौहार, जन्मदिवस और अन्य विशेष दिवसों को एक साथ मिलकर धूमधाम से मनाया जाता है।

इसी क्रम में संघर्ष सेवा समिति के सदस्य एवं संस्थापक डॉ. संदीप के बाल सखा मिलन गुप्ता का जन्म दिवस संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम माल्यार्पण कर तिलक किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों के समक्ष केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई। सभी सदस्यों ने मिलन गुप्ता को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। डॉ संदीप ने कहा मिलन गुप्ता एक सच्चे मित्र के रूप में बाल्यकाल से ही मित्रता निभाने आ रहे हैं मित्र के अलावा वे मेरे प्रेरणा स्रोत भी है जीवन में ऐसे मित्रों का साथ हो तो समस्याओं पर बहुत आसानी से विजय प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर मनीष कुमार, खुशाल सिंह, आशिक अली, प्रियशरण चड्डा, रामप्रताप सिंह परमार, मनीष सिंह जादौन, मोनू वर्मा, मास्टर मुन्नालाल, राजकुमार मेहता, अतीक खान, मनोज श्रीवास्तव, राजू पाल, सुशांत गेंड़ा, बसंत गुप्ता, मीनू वेल्स, ओमकार सचान, संदीप नामदेव, अनिल वर्मा, राकेश अहिरवार, राजू सेन, भूपेंद्र यादव, चंदन पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *