डीआईजी ने थाना दिवस पर पहुंचकर सुनी फरियादियों की फरियाद

झाॅसी। डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा आज जनपद झाॅसी के थाना नवाबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रेंज के सभी चौकी/हल्का प्रभारियों को सीयूजी पर उपलब्ध रहते हुये पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। थानों पर मिसिंग वस्तुओं के प्रकरणों में पीड़ितों द्वारा पावती मांगने पर उनको पावती दी जाये। थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे।

डीआईजी द्वारा बाद समाधान दिवस थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, शिकायत, महिला उत्पीड़न, त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन किया गया पुराने अभिलेखों को दुरूस्त करने के साथ ही साथ नये अभिलेख बनाने के निर्देश दिये गये। अपराध रजिस्टर के अवलोकन के दौरान 07 साल से अधिक की सजा वाले लम्बित विवेचनाओ की अलग से समीक्षा कर ली जाये। टीमों का गठन कर शीघ्र घटना का अनावरण कराया जाये। 07 वर्ष से कम की सजा वालों प्रकरणों में विवेचक निर्णय नही ले पा रहे हो तो राजपत्रित अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। डीआईजी द्वारा थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सम्मन/वारण्ट के अभिलेखों का अवलोकन किया गया सम्मन/वारण्टों का तामीला प्रतिशत काफी कम है, तामीला प्रतिशत बढाने हेतु एक उपनिरीक्षक स्तर का अधिकारी थाने पर नियुक्त करे जो मा0 न्यायालय से निर्गत सम्मन/वारण्ट का तामीला कराना शतप्रतिशत सुनिश्चित करें जिससे वारण्ट/सम्मन प्रतिशत में वृद्वि हो सके। थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर में निर्माणाधीन महिला शौचालयों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गयें रेंज के सभी थानों में निर्माणाधीन कार्यों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था के साथ मीटिंग कर शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *