हलधर किसान यूनियन की महारैली से किसानों की आवाज होगी बुलंद- अरविन्द वशिष्ठ

झांसी। आज भारतीय हलधर किसान यूनियन की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रभारी अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में 23 फरवरी को एटा में हो रही विशाल कार रैली एवं किसान महापंचायत के संबंध में चर्चा कर रणनीति बनाई गई। अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि 23 तारीख को एटा में किसानों का महाकुंभ है राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह सोलंकी जी के नेतृत्व में एक विशाल वाहन रैली एवं किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है इस रैली के माध्यम से मांग की जायेगी कि देश के किसानों के हित के लिए सरकार स्वामीनाथन के आयोग को तत्काल प्रभाव से लागू करे और एमएसपी C2+50% स्वामीनाथ के सिद्धांत के आधार पर किसानों को दी जाए! सरकार ने स्वामी नाथन जी को भारत रत्न दिया है इसका हम सभी स्वागत करते हैं लेकिन सरकार ने स्वामीनाथन को भारत रत्न तो दे दिया लेकिन उनकी सिफारिशों को अभी तक लागू नहीं किया है, जब भी खेती, किसान का जिक्र आता है, किसान की आमदनी की बात होती है, देश में अनाज के बंपर उत्पादन की बात होती है, हरित क्रांति की बात चलती है एक शख्स का नाम जरुर आता है.. वो हैं प्रो. एमएस स्वामीनाथन! प्रो. स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है, उन्होंने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए जो सुझाव दिए थे, अगर वो पूरी तरह लागू हो जाएं तो किसानों की दशा बदल सकती है! हलधर किसान यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष जितेन्द्र भदौरिया ने कहा कि 23 तारीख को भारी संख्या में बुंदेलखंड का किसान रैली एवं महापंचायत में शामिल होगा हम 22 फरवरी को एटा के लिए दर्जनों गाडियों से रवाना होंगे!उक्त बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र से आये मप्र सचिव अर्जुन सिंह, बुंदेलखंड उपाध्यक्ष संतोष साहू,बुंदेलखंड सचिव गब्बर सिंह, जिलाध्यक्ष निवाड़ी मानवेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी योगी दिलीप नाथ जैन, जिलाध्यक्ष झाँसी यादवेंद्र सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष राजा खटीक, निखिल पाठक ,मनीष रैकवार, हैदर अली, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *