झांसी। डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस जाते हुए झाॅसी नगर के ईलाइट चौराहे पर स्थित यातायात पुलिस बूथ का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं जनपद में एक ही यातायात पुलिस बूथ होने के कारण अतिरिक्त यातायात बूथों के निर्माण हेतु तत्काल स्थान चिन्हित करते हुये झाॅसी विकास प्राधिकरण से वार्ता करने के उपरान्त प्रस्ताव तैयार कर पत्रावली प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
रेंज झाॅसी के सभी जनपदों की यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिये जनपदो में पुलिस ट्रैफिक बूथ में उपलब्ध संसाधनों की कमियों को दूर करने तथा आने वाले मौसम के अनुसार व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा संसाधनों में बढोत्तरी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ताकि बूथों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ ट्रैफिक व्यवस्था का निर्बाध संचालन किया जा सके।
डीआईजी झाॅसी द्वारा यातायात में नियुक्त सभी कर्मचारियों को चेकिंग के दौरान मृदुभाषी रहते हुये निर्धारित वर्दी, बाॅडीवार्म कैमरा, रिफलेक्टर हेलमेट व समस्त उपकरणों के साथ डियूटी करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही यातायात नियमों का उंल्लघन करने वालों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करने तथा पी0ए0 सिस्टम के द्वारा लोगों में यातायात नियमों की जानकारी भी प्रसारित कराने के निर्देश दिये गये है।