बॉलीवुड में बुंदेलखंड की बन रही अलग पहचान- डॉ. संदीप सरावगी

झाँसी। हिंदी फीचर फिल्म “मैं बनूगी मिस बुंदेलखंड- द वूमन पॉवर” फिल्म की शूटिंग के लिऐ बॉलीवुड की हिट फ़िल्म “खुदा गवाह” फेम अली खान फ़िल्म की शूटिंग के लिऐ झाँसी पहुंचे। आशिक़ी फिल्म फेम राहुल रॉय, आमिर खान की फिल्म पीपली फाइव फेम ओंकार मानिकपुरी के साथ साथ डायरेक्टर समीर खान ने बुंदेलखंड के नए व पुराने कलाकारों को भी अवसर दिया है। इसमें 2024 की मिस बुंदेलखंड मनीषा खान मेन लीड रोल कर रही हैषतथा 2024 के मिस्टर बुंदेलखंड जयदीप वहानिया मेन लीड हीरो का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा क्वीन ऑफ मिस बुंदेलखंड 2024 यामिनी भी इसमें काम कर रही है। जूनियर मिस बुंदेलखंड काशवी जायसवाल, कृतिका गुप्ता, कहकशा कुशवाहा को भी चांस मिला है। इनके अलावा इस फिल्म में माँ के किरदार में मुम्बई से सोनिया मित्तल व पिता के किरदार में झाँसी के राकेश मलहोत्रा व दादी के किरदार में जबलपुर से कीर्ति जैन नजर आएंगी।

इस फिल्म का स्क्रीनप्ले व डायलॉग बॉलीवुड के जाने माने राइटर भोलू खान ने तैयार किया है। इस फिल्म की कहानी गांव की एक लड़की पर आधारित है। जिस पर बचपन से ही दुखों का पहाड़ टूटता है फिर भी वो बड़ी हो कर अपनी मंजिल को पाना चाहती है। बचपन से उसका एक ही सपना एक ही वो बड़ी होकर मिस बुंदेलखंड बने और अपने गाँव वालों को परेशानियों से मुक्त करें। पर गांव वालों की सोच पुराने ख्यालातों की है उसके चलते रौशनी को बहुत सी कढनाइयो का सामना भी करना पड़ता है। इसके लिए उसकी जिन्दगी में तमाम उतार – चढ़ाव आते रहते हैं। गांव वाले भी रौशनी की लाइफ में तमाम मुसीबतें खड़ी करते रहते है । पर रौशनी उन सभी मुसीबतों का डट कर सामना करती है। एक दिन रौशनी उन सभी गांव वालों की सोच बदलने में कामयाब होगी या नहीं ? इस फिल्म के सम्बंध में झोकन बाग स्थित एस एम टावर में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहाँ फिल्म के डायरेक्टर समीर खान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया एसके फिल्म प्रोडक्शन द्वारा यह फिल्म बनाई जा रही है जिसमें पहली बार बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार फिल्म में अभिनय करने झाँसी आए हैं। बुंदेलखंड में महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारी फिल्म की मुख्य थीम है कि किस तरह एक लड़की संघर्ष करके स्वयं को स्थापित करती है इस फिल्म में अली खान, राहुल राॅय सहित कई अभिनेताओं ने अभिनय किया है इनके साथ इस फिल्म में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप की भी सहयोगी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं बॉलीवुड कलाकार अली खान ने बताया कि उनका पहली बार झांसी आगमन हुआ है यहां के लोगों का व्यवहार और लोकेशन मुझे बहुत पसंद आई साथ ही डायरेक्टर समीर खान द्वारा बुंदेलखंड के कलाकारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है। इस फिल्म में मैं गांव के मुखिया का अभिनय कर रहा हूं यहां के कलाकारों की डायलॉग डिलीवरी मुझे बहुत पसंद आई। मुझे लगता है ये फ़िल्म जरूर एक मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है आज के नौजवानों के लिए यह फिल्म बहुत अच्छी साबित होगी। फिल्म के डायलॉग भी बहुत अच्छे हैं। इस फिल्म के अतिरिक्त यहाँ मेरी मुलाकात डॉ० संदीप सरावगी से हुई मैंने उनके ऑफिस पहुंचकर उनके समाज सेवी कार्यो को देखा जिससे मुझे आनंद की अनुभूति हुई। मुख्य रूप से विवाह में कन्याओं के पैर पखारना, उपहार देना, आर्थिक सहायता करना और सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य लगा। मैं संदीप सरावगी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम कर रही मनीषा खान ने बताया यह मेरी पहली फिल्म है और बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम करना एक अलग ही प्रकार का अनुभव है। बॉलीवुड में अभिनेत्रियों से संबंधित कई अफवाहें भी उड़ाई जाती हैं फिल्म में काम करते हुए मुझे कहीं भी असहजता महसूस नहीं हुई। शूटिंग के समय मुझे ऐसा अनुभव मिला जैसे मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ काम कर रही हूँ। इस अवसर पर समाजसेवी डाॅ० संदीप सरावगी ने बुंदेलखंड के कलाकारों का सम्मान करते हुए कहा कि मैं बुंदेलखंड के कलाकारों के लिऐ हमेशा तैयार रहता हूं। मैं चाहता हूँ कि हमारे बुंदेलखंड में ऐसे ही फिल्मों की शूटिंग हो बॉलीवुड से बड़े बड़े कलाकार यहां आए ताकि हमारे कलाकारों को रोजगार मिले और हमारे बुंदेलखंड में भी फिल्म सीटी का निर्माण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *