भारत विकास परिषद धनवंतरी शाखा की अध्यक्ष बनी रजनी गुप्ता

झांसी। भारत विकास परिषद धनवंतरी शाखा झांसी निर्वाचन कार्यक्रम में आज रजनी गुप्ता अध्यक्ष, डॉक्टर दीपा राय सचिव , संगीता गुप्ता कोषाध्यक्ष तथा नीलम रवि प्रकाश महिला शाखा संयोजिका निर्वाचित हुई।आज संत धाम आश्रम लक्ष्मीबाई पार्क के सामने भारत विकास परिषद झांसी धनवंतरी शाखा का निर्वाचन सभा निर्वाचन अधिकारी पर्यवेक्षक प्रांतीय श्री एस गुप्ता पूर्व क्षेत्रीय सचिव के मुख्य आदित्य में एवं प्रांतीय महिला संयुक्त का श्रीमती कुसुम गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। धनवंतरी शाखा के द्वितीय वर्ष में रजनी गुप्ता अध्यक्ष, डॉक्टर दीपा राय सचिव, संगीता गुप्ता कोषाध्यक्ष ,महिला शाखा सभी निर्विरोध निर्वाचित हुई। डॉ आरपी गुप्ता महासचिव भारत विकास परिषद प्रांतीय संरक्षक श्री कुंज बिहारी गुप्ता , अध्यक्ष डॉ कमलेश शिवहरे, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिरुद्ध तिवारी डॉक्टर दीपा राय डॉ एच पी राय भूपेंद्र खत्री मीरा वर्मा नीलम रवि कुमार इत्यादि कार्यक्रम में शामिल हुए।डॉ आरके खरे होम्योपैथी चिकित्सा तथा डॉक्टर रवि कुमार व श्रीमती नीलम ने नए सदस्यों के रूप में ज्वाइन किया।कार्यक्रम में कुंज बिहारी गुप्ता जी ने विस्तार से भारत विकास परिषद की सभी शाखों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आगामी वर्षों में भी भारत विकास परिषद की धनवंतरी शाखा सहित सभी शाखों के जनहित में अच्छे कार्य करेंगे तथा इन सभी कार्यक्रमों में प्रांतीय समिति का भरपूर सहयोग दिया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि जल्दी ही धनवंतरी शाखा की 2024 -25 के पदाधिकारी का चयन करके समाज व देश हित अच्छे कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में डॉ आर पी गुप्ता प्रांतीय महासचिव ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *