झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और बहन का आगमन हुआ, बड़ागांव गेट बाहर निवासी वन्दना अहिरवार जिनके पिता बबलू अहिरवार शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के सम्बंध में समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने वंदना को सुसज्जित कर बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया। आज विवाह के दिन वंदना जनपद के प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर में तैयार होकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां छोटी बहन के रूप में वंदना के पैर पखारे गये इसके पश्चात उपहार देकर विदा किया। वंदना ने कहा डॉक्टर संदीप द्वारा भाई के रूप में मिले प्यार से अविभूत हूं यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, संदीप भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ भईया दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें। वहीं डॉक्टर संदीप ने कहा विवाह के पूर्व किसी कन्या के पैर पखारना पुण्य कर्म है आज की आधुनिकता को छोड़कर यदि हम किसी महिला को बहन या बेटी के रूप में देखते हैं और उसी अनुसार कर्म करते हैं तो समस्याओं में उन बहन बेटियों का आशीर्वाद काम आता है। अभी तक हम सैकड़ों बहनों को विदा कर चुके हैं और आगे भी इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर मास्टर मुन्नालाल, रानी कुशवाहा, रणवीर यादव, शाहरुख खान, शेख अख्तर, समीर खान, रविन्द्र सिंह, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
उत्तम जीवन के लिये शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना सर्वाधिक महत्वपूर्ण- डॉ. संदीप सरावगी
झाँसी। सनशाइन क्लब व लॉर्ड महाकालेश्वर इण्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बड़ागांव गेट बाहर संस्थापक…
संत रविदास संत समाज के ऊर्जावान नेतृत्वकर्ता- डाॅ. संदीप सरावगी
झाँसी। महामानव मिशन समिति एवं समस्त ग्रामवासी खजराहा बुजुर्ग के तत्वाधान में माघी पूर्णिमा पर सतगुरु रविदेव के 647वें उत्सव…
फ्री में सामान न देना दुकारदार को पड़ा भारी, एक दर्जन दबंगों ने जमीन पर पटककर मारा पीटा
झांसी के थाना कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर प्रतीक साहू प्रतिदिन की तरह आज भी अपनी दुकान पर बैठा…