अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया गया कनेक्टिंग डॉट कार्यक्रम

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग द्वारा पिछले वर्ष से एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में कनेक्टिंग डॉट नामक गतिविधि प्रारंभ की थी। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा इस वर्ष कनेक्टिंग डॉट 2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा पूर्व मैं आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा उनमें प्रतिभा करने के लिए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया ने छात्र-छात्राओं को पीएम उषा, इनक्यूबेशन सेंटर आदि क्षेत्र की जानकारी दी।अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सीबी सिंह ने सभागार में उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में एवं विभाग की विभिन्न उपलब्धियां के बारे में जानकारी साझा की।कार्यक्रम के आयोजन डॉक्टर फुरकान मलिक ने बताया यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। कार्यक्रम में डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ ईरा तिवारी, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ अमिताभ गौतम, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ गजाला अहमद, डॉ शिखा सोनी, डॉ रजत कंबोज, डॉ शिविका भटनागर, अंजलि झा, जतिन सोनी, मोहिनी राठौर, हर्ष साहू, अतुल यादव, जसप्रीत, ऋतिक क्रोशिया आदि छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *