पीएनबी, मंडल कार्यालय झांसी में अंचल प्रबंधक का दौरा, शाखा के नए परिसर और एटीम का किया उद्‌घाटन

झांसी में आज अंचल प्रबंधक, आगरा जान मोहम्मद ने दौरा किया जिसमें उन्होंने शाखा शिवाजी नगर के नवीनीकृत परिसर और एटीम का उ‌द्घाटन किया। इस दौरान मंडल प्रमुख राजीव बंसल की गरिमामय उपस्थिति रही। यह उदघाटन समारोह अग्रणी जिला प्रबंधक अजय शर्मा, शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार, मंडल कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित अग्रवाल, प्रबंधक गौरव पटेल और शाखा के गणमान्य ग्राहकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

अंचल प्रमुख जान मोहम्मद ने अपने इस कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल कार्यालय झांसी के अंतर्गत आने वाली लगभग 40 शाखा प्रमुखों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 के विभिन्न लक्ष्यों की चर्चा करते हुए इसकी समीक्षा की और निर्देश दिए कि मंडल कार्यालय झांसी का नाम प्रत्येक पैरामीटर में अग्रणी होना चाहिए। ताकि पूरे पंजाब नैशनल बैंक में झांसी मंडल कार्यालय की रैंकिंग में सुधार हो सके। मंडल प्रमुख राजीव बंसल ने भी अंचल प्रमुख महोदय के द्वारा सुझाई गई रणनीति पर अमल में लाने की बात दोहराई और सभी शाखा प्रमुखों से आहवान किया कि अंचल प्रबंधक की आप सभी उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें। इस समीक्षा बैठक के अवसर पर उप मंडल प्रमुख धीरेन्द्र कुमार शशि, रैम के मुख्य प्रबंधक कमल सिंह, नरेश प्रसाद, राजेश श्रीवास्तव, कमलेश सरन, पुनीत सिंह, भारतेंदु बघेल, अजय शर्मा (अग्रणी जिला प्रबंधक) सहित स्थानीय शाखाओं के मुख्य प्रबंधक गण रमेश चंद्र धनगर, योगेश कृष्ण सक्सेना, शोभित खरे, कुमार गौरव, वरिष्ठ प्रबंधक दीपक सैनी, चित्रांशु एम.सी.सी., मंडल शस्त्र और मंडल रैम तथा मंडल कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की। यह उ‌द्घाटन समारोह मंडल प्रमुख राजीव बंसल की गहन देख रेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *