झाँसी। श्री भोलेनाथ खाती बाबा एवं एवं साइन सेवा समिति के तत्वाधान में सर्वधर्म समाज का 16वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम सीपरी बाजार स्थित अब्दुल कलाम पार्क में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में 13 जोड़े वर वधुओं ने परिणय सूत्र में बंधकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम का प्रारंभ 6 मार्च को प्रातः 10:00 बजे सुंदरकांड के साथ हुआ इसके पश्चात भोले बाबा की हल्दी मेहंदी व मंडप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 7 मार्च को कार्यक्रम में सर्वधर्म की 13 जोड़ो के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी, एमएलसी रमन रंजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास, महिला व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शालिनी गुरबक्शानी, सदर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे उपस्थित रहे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डाॅ० संदीप सरावगी एवं उप सभापति सुशीला दुबे द्वारा वर सहित वर पक्ष के लोगों का तिलक किया गया तत्पश्चात मंत्रोचरण के साथ दंपत्तियों ने एक दूसरे को वरमाला पहनायी। इस अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हम किसी व्यक्ति की मदद कर सके उससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं और साथ ही उन्होंने कहा मेरे दरवाजे हमेशा जनता की सेवा के लिये खुले हैं और मेरा लक्ष्य मानव सेवा है आगे उन्होंने कहा सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में सर्वजातीय वर वधु सम्मिलित होते हैं समाज में समानता लाने के लिए यह भी एक उत्कृष्ट प्रयास है हर जाति के लोग समानता के साथ एक साथ बैठते हैं एक साथ भोजन करते हैं जिससे जाति भेदभाव भी मिटता है अब तक हम सैकड़ों बहनों के चरण धोकर उन्हें विदा कर चुके हैं जब वही वर वधू विवाह के बाद जब कभी मिलने आते हैं तो वे पारिवारिक सदस्यों की तरह व्यवहार करते हैं। तत्पश्चात डाॅ० संदीप ने वर वधु को उपहार भेंटकर सुखी जीवन आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय जैन ने की एवं एवं विवाह पुरोहित के रूप में पंडित राम मनोहर सिरोठिया उपस्थित रहे।