अपना दल एस की नई कार्यकारिणी गठित, विजय कछवारे बने झांसी महानगर जिलाध्यक्ष

झांसी। अपना दल (एस) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष झॉसी दीपेन्द्र दीपू सुट्टा व झाँसी महानगर अध्यक्ष विजय कछवारे अपने काफिले से लखनऊ से चलकर झांसी प्रथम आगमन हुआ। साथ में राष्ट्रीय सचिव सत्य प्रकाश कुरील व पूर्व मंत्री साथ जयकुमार जैकी विधायक बिन्दकी एवं राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच अरविन्द पटैल ने झाँसी महानगर की सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। अपनादल एस के पदाधिकारी व कार्यकताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया, इसके बाद सर्किट हाउस में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्टोनिक मीडिया से रूबरू होकर उन्होने बार्ता की। अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के सिद्धांतों को पत्रकारों को अवगत कर बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल एस अपनी प्रतिष्ठा को मानते हुए तीसरी बार पुनः देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनने के लिए अपना दल एस के पदाधिकारी कार्यकर्ता तन मन धन से बूथवार लगे हैं व लगे रहेंगे। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दलित पिछड़ों अल्पसंख्यको की लड़ाई बराबर लड़ती रही । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश विकास की ओर प्रथम पायदान पर हैं आगामी लोक सभा चुनाव में 400 के पार करके देश की जनता में विरोधी पार्टियों को नकार चुकी है। अपना दल एस भा०ज०पा० के एन०डी०ए० गठबन्धन का मुख्य घटक दल है जो कि अपना दल एस एन०डी०ए० सरकार बनाने में जुझारू कार्यकर्ता लगे हुए है। झांसी महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय कछवारे ने बताया की पार्टी ने उनको जिम्मेदारी दी है। जिसके लिए वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा की पहले भी झांसी जिले में अपना दल एस एक सीट मऊरानीपुर की जीत चुके हैं।अब वह आगामी लोक सभा चुनाव में पूरी टीम के साथ मिलकर ताकत लगायेंगे। और झांसी ललितपुर लोकसभा सीट गठबंधन के खाते में रिकॉर्ड जीत दर्ज करवाकर भेजेंगे। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत और मजबूत हो और देश के विकास में और गति आ सके।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक मंच प्रोफेसर रामचन्द्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अहमद मसूरी प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच दीपमाला कुशवाहा, मउरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष अमरसिंह पटेल डॉ० सुभाष रायकवार जिला महासिचव, आनन्द पटेल, सोनू वर्मा, अरुण यादव, विशाल वर्मा नीरज सिंह, आशीष मलोटिया, संजीव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *