झाँसी। डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की तैयारियों के क्रम में बबीना थाना क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। थाना क्षेत्र के पिकेट पॉइन्ट, हॉट स्पॉट, पीआरबी पॉइन्ट आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त थाना बबीना थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना परिसर/कार्यालय की साफ सफाई, मूलभूत सुविधाओं, जनशक्ति, डयूटी, पत्रावलियां, रजिस्टरों आदि को चेक किया गया। महिला बीट प्रभारियों, महिला हेल्प डेस्क के महिला आरक्षियों से उनके कर्तव्यों के बारे में पूछा गया तथा अच्छी जानकारी होने पर महिला हेल्प डेस्क की प्रशंसा कर पुरस्कृत करने के निर्देश दिये गये। वहीं आगामी चुनाव को सुरक्षित वातावरण में निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान चुनाव रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर की प्रविष्टियों को पूर्ण करते हुये कार्ययोजना बनाकर चुनाव प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध धारा 107/116/110 सीआरपीसी की कार्यवाही तथा भारी मुचलके की धनराशि से पाबंद कराने के निर्देश दिये तथा मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी का निर्धारण पूर्व से करने के निर्देश दिये गये। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर रासुका, गैगंस्टर व धारा 14(1) गैगंस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान व सहयोग हेतु ग्राम सुरक्षा समिति की वैठक कर दायित्वों को निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना बबीना क्षेत्र के सीमावर्ती प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, संदिग्ध स्थानों पर निरन्तर पैदल गस्त करते हुये भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के सम्बन्ध में मिथ्या तथ्यों, भ्रामक खबरों/अफवाहों से बचने तथा सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री को पोस्ट, शेयर न करने तथा उस पर किसी प्रकार की आपत्तीजनक टिप्पणी न करने हेतु लोगो को जागरूक करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये तथा अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करते हुये प्राप्त इनपुट के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब करोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर नियमानुसार लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को जमा कराने एवं अवैध शस्त्र धारकों/निमार्ण/परिवहन करने वालों को चिन्हित कर सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। थाना क्षेत्र में लकड़ी आदि की तस्करी पर पूर्ण नियन्त्रण हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अभिसूचना तन्त्र को और अधिक सक्रीय करने एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना बबीना क्षेत्र भ्रमण व थाना निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) अन्तरिक्ष जैन, थाना प्रभारी बबीना अरुण तिवारी व अन्यअधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।