झांसी के एक स्थानीय होटल में आसरा सोसायटी (NGO) व महिला किट्टी क्लव की महिलाओं द्वारा महिला दिवस व होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी महिलाओं ने बहुत इंजॉय किया। सबसे पहले कान्हा जी के साथ गुलाल व फूलों की होली खेली फिर सभी ने कान्हा जी के भजनों पर डांस भी किया। एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि सभी महिलाये अपने अपने तरीक़े से हर क्षेत्र, हर जगह फर्ज निभा रही हैं, अब हर दिन महिलाओं का होता हैं। इस मौके पर अध्यक्ष पूजा शर्मा, उपाध्यक्ष लीना मंशारमानी, प्रीति मिश्रा, अर्पणा कुशवाहा, आरती तिवारी, अंजू मेहता, संध्या मेहता, हिमांशी साहू, रेखा साहू, प्रांजल साहू, वैशाली अग्रवाल, कंचन गोपालरानी, गजल गोयल वर्मा, ललित राय, विजेता अग्रवाल, मेघा, मुस्कान अग्रवाल, काजल अग्रवाल, मीनू चावला, रचना सक्सेना, सोनम, अनामिका चोवे, निशा खत्री, हेमा सैनी, ज्योति तिवारी , अभिलाषा मिश्रा, शामिल रही।
Related Posts
भगवान मारते नहीं हैं, वो तारते हैं – स्वामी अद्वैतानंद
झांसी। चिन्मय मिशन झांसी के ज्ञान यज्ञ के आज तृतीय दिवस प्रवचन में दीप प्रज्वल्लन सुश्री कृष्णा शर्मा, सीता देवी,…
इंसान की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, गायक जसवंत सिंह कलाकारों के लिए प्रेरणा स्रोत- डॉ० संदीप
झाँसी। “वक्त का ये परिंदा रुका है कहाँ, मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा। चार पैसे कमाने मैं आया…
मानव तस्करी, लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा बाल एवम बंधक श्रम विषय पर पुलिस विभाग (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और जन साहस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
झांसी। आज पुलिस लाइन सभागार में गोपीनाथ सोनी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की गरिमामय उपस्थिति में मानव तस्करी, लैंगिक हिंसा की…