झांसी। मनस्विनी संस्था ने आज होली की पूर्व संध्या पर आईटीआई के पास बस्ती के बच्चों के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली। सभी बच्चों को मिठाई के डब्बे, नमकीन और चॉकलेट के अलावा गुब्बारे रंग और पिचकारी भी बांटे।यह कार्यक्रम मनस्विनी की अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारे जीवन में रंग हर्ष और उल्लास लेकर आता है और बच्चों से ज्यादा उत्साह कहीं नहीं मिलता।
आज मनस्विनी संस्था ने अपनी सदस्यों के साथ बच्चों को गुलाल लगाया और मिठाई खिलाई। फूलों की होली से सभी बच्चों के चेहरे खिल गए।। कार्यक्रम में इंजीनियर मुकेश गुप्ता रजनी गुप्ता पल्लवी चतुर्वेदी रीना अधिकार निधि नगरिया कल्पना सेठ रागिनी राजपूत मोनिका गुप्ता रेनू शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोग का पल्लवी चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।