श्री गहोई वैश्य पंचायत के होली मिलन कार्यक्रम में जुटी सैकड़ों की भीड़

झाँसी। गहोई वैश्य वर्ग की प्रतिष्ठित पंचायत श्री गहोई वैश्य पंचायत के तत्वाधान में समाज के सुभाष गंज स्थित गोविंद जी मंदिर पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाज के बंधुओं द्वारा गुलाल, फूल और चंदन की होली खेली गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों ने बुंदेली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया साथ ही कार्यक्रम में व्यंजन, ठंडाई आदि स्वल्पाहारों का रसास्वादन किया। नवगठित श्री गहोई वैश्य पंचायत में इस बार युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व होने के कारण समाज के बंधुओं में नवीन उत्साह का संचार हुआ है जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी पंच के रूप में समाज को सेवायें दे रहे हैं।

डॉ० संदीप बुंदेलखंड के ख्याति प्राप्त समाजसेवी हैं जिनके समाजसेवी कार्यों को देखते हुए श्री गहोई वैश्य पंचायत में पंच के रूप में उन्हें नामांकित किया। पंच बनने के बाद से ही डॉक्टर संदीप वैश्य वर्ग के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। डॉ० संदीप का कहना है वर्तमान राजनीति में वैश्य वर्ग का प्रतिनिधित्व घटता जा रहा है जो समाज के लिए चिंता का विषय है हमारा समाज चुनाव में उम्मीदवारों का हर प्रकार से सहयोग करता है लेकिन उसके बदले में समाज को अनुपातिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत के अध्यक्ष राम प्रकाश नाछोला एवं पंच राजेंद्र रद्दी वाले, कमलेश गुप्ता, राजू रक्सा, संजू डेंगरे, उमेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, अमित सेठ, अनिल पटवारी ,अशोक बरसैया, कुंज बिहारी गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र नगरिया, अन्नू गुप्ता, बृजेश बड़ोनिया, केदार गुप्ता, नितिन सरावगी, ओमप्रकाश बिश्वारी, ओमप्रकाश खांगट, प्रदीप नगरिया, राधेश्याम नीखरा एवं सैकड़ों की संख्या में गहोई वैश्य वर्ग के आगंतुक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *