विद्यार्थियों की हुनर पहचानना और उन्हें विकसित करना अहम उद्देश्य: कुलपति

झांसी| बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के अंतर्गत हुंरबाज क्लब द्वारा 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र-छात्राओ द्वारा विश्वविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओ के लिए किया जा रहा है। हुंरबाज क्लब के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय द्वारा किया गया। प्रोफेसर पांडे ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की हर एक छात्र में अपनी कुछ ना कुछ एक हुनर होती है, जो उसे अन्य सभी से विशेष बनती है। आप सभी को भी अपनी हुनर पहचानी चाहिए और उसे और अधिक निखारनी चाहिए।

विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद ने छात्र-छात्राओ द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम को लेकर प्रशंसा जाहिर की, इस दौरान अधिष्टा छात्र कल्याण प्रोफेसर सुनील कुमार काबिया, अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो सीबी सिंह, डॉ शंभू नाथ सिंह, डॉ कौशल त्रिपाठी, अनिल कुमार बोहरे, डॉ ज्योति मिश्रा, जया व्यास, खुशबू मिश्रा, सार्थक सोनकिया, अभिषेक यादव, रितिक गुप्ता पायल जैन समीक्षा द्विवेदी अंशिका बोहरे, कनुप्रिया आदि छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *