श्री गहोई वैश्य महिला मंडल द्वारा गया रंग पंचमी का कार्यक्रम

झांसी। श्री गहोई वैश्य महिला मंडल शिवाजी नगर मेडिकल क्षेत्र द्वारा स्थानीय होटल में रंग पंचमी एवं महिला दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी गुप्ता एवं श्रीमती मंजू गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित किया, हमारी संरक्षक श्रीमती कुसुम विस्वारी एवं श्रीमती निधि सेठ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करके कार्यक्रम आरंभ किया गया। इसी क्रम में सुंदर भजन श्रीमती प्रियंका खंताल ने प्रस्तुत किए। श्रीमती कुसुम विस्वारी एवम श्रीमती अर्चना विस्वारी ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। पंचुअल्टी का पुरस्कार श्रीमती नीलम सरावगी ने प्राप्त किया। फिश गेम में प्रथम पुरस्कार श्रीमती गरिमा सेठ ने प्राप्त किया। शक्ति शाली महिला प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार श्रीमती रिया नीखरा एवम द्वितीय पुरुस्कार श्रीमती मधु सेठ ने प्राप्त किया। मंच संचालन श्रीमती मानसी बांगर ने किया, सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जिसमें श्रीमती अर्चना नौगरैया, श्रीमती वर्षा नीखरा, श्रीमती नीलम नगरिया, श्रीमती नीतू नीखरा, श्रीमती प्रीति कुचिया, श्रीमती कीर्ति सेठ, श्रीमती अलका खरया, श्रीमती गीता सोनी, श्रीमती आरती नीखरा, श्रीमती सुनीता इंदुरख्या, श्रीमती दीपा नीखरा, श्रीमती रितु लहारिया आदि ने बड़ी तन्मयता के साथ कार्यक्रम कराएं। श्रीमती निधि सेठ ने सभी के कार्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *