मैं किसी उद्योगपति घराने से नहीं, जनता का मिल रहा आशीर्वाद

झांसी। झांसी-ललितपुर गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि जनता के मन में है कि सत्ता की हर सीट जनता के पास होना चाहिए और मैंने देखा है कि जहां भी हम जा रहे हैं वहां लोग खुद कह रहे हैं कि हम प्रदीप जैन आदित्य बनकर चुनाव लड़ रहे। ये उनकी मोहब्बत है और यह उनका ऐसा आशीर्वाद है जिसे कोई भी रोक नहीं सकता है। वहीं एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनता खुद ही बता रही है जब आपका सांसद और विधायक का काल रहा हर क्षेत्र मे विकास के कई कार्य हुए। यह सब मुझे अपने मुंह से गहने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मेरा जो भी निर्माण हुआ वह जनता के द्वारा हुआ, हम कहीं राजा-महाराजा, किसी बंगले से या किसी उद्योगपति के घराने में नहीं, हमारा जन्म एक ड्राइवर के बेटे के रूप में हुआ था, हमारे पिताजी रेलवे में ड्राइवर थे और मैं समझता हूं कि जो ड्राइवर का बेटा होता है वह जनता के हर सुख दुख को जानता है और जनता ने जो किया वहीं जनता अपने मुंह से बता रही हैं। गठबंधन अन्य दलों से कितना सहयोग मिल रहा है उसका जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन के जितने साथी हैं वह हमसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि देश के संविधान पर संकट है आज बहुत सारे युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली, उनका कहना था कि हम सभी ने पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए वर्षो मेहनत की और टाइम आने पर पेपर लीक कर दिया इससे हमे हमारे भविष्य की चिंता सताने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *