ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो पहुंचे, शहर का नाम रोशन करने वाले गौरव प्रतीक

झांसी के इलाइट चौराहे के पास 48 चैंबर वाली रोड बने ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी में फिल्म रानीगंज में अक्षय कुमार के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झांसी का गौरव, गौरव प्रतीक पहुंचे, जहां उनका मेकअप स्टूडियो की ऑनर शैलजा ने तिलक और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर गौरव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी की ओनर शैलजा जी के निमंत्रण पर यहां आया हूं, शैलजा जी ने यहां एक बहुत अच्छा और खूबसूरत सलून खोला है, झांसी में मैंने पहली बार देखा कि यहां पर इतना अच्छा मेकअप स्टूडियो भी है, ज्यादातर ऐसे मेकअप स्टूडियो विदेशों और देश के बड़े शहरों में देखने को मिलते हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि यह झांसी वालों के लिए बड़ी गर्व की बात है कि अब उनको मेकअप स्टूडियो से रिलेटेड कोई भी चीज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उनको सारी सुविधाएं यही ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी पर ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है यहां के युवाओं को चाहिए कि वह जिस फील्ड में भी आगे बढ़ना चाहते हैं उसमें कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़ते रहें क्योंकि मेहनत हमेशा रंग लाती है। वही मेकअप स्टूडियो की ऑनर शैलजा ने बताया कि आज हमारे मेकअप स्टूडियो आकर गौरव जी ने यहां की शान और भी बढ़ा दी है, लोग ऐसी सिलेब्रटियों के साथ फोटो निकलवाने के लिए उतावले रहते हैं, उन्होंने बताया कि गौरव प्रतीक एक बहुत ही टैलेंटेड स्टार है, इन्होंने फिल्म मिशन रानीगंज में अहम भूमिका निभाकर झांसी का नाम रोशन किया है, मैं फिल्म स्टार गौरव प्रतीक के उज्वल भविष्य की कामना करती हूं और शुभकामनाएं देती हूं कि इसी तरह वह दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *