झांसी महानगर के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर उस समय हंगामा हो गया जब एक लड़की को ठेले पर जंजीरों में बंधे हुए यात्रियों ने देखा। जंजीरों में बंधी लड़की की मां ने बताया की उसकी पुत्री अभी नाबालिग है और उसे तालपुरा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। इसके चलते वह उस युवक के साथ दो बार भागने का प्रयास कर चुकी है। जिसके लिए उसने पहले भी मंडी चौकी में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस के द्वारा लड़के पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।आज उसकी पुत्री फिर उस युवक के साथ भागने की फिराक में थी। किसी प्रकार लड़की को पकड़ लिया और उसका प्रेमी भागने में सफल हो गया। काफी समझाने पर भी वह नही मानी तो लड़की के हाथ पैरों में जंजीर बांध कर ताला डालकर उसे काबू में कर लिया। लड़की को जंजीरों में जकड़ा देख वहां लगी लोगों की भीड़ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी।वायरल हुए वीडियो में जंजीरों में बंधी लड़की के साथ मारपीट भी की जा रही है। जिसमे एक व्यक्ति जो रोडवेज का कर्मचारी बताया जा रहा है लडकी को गंदी गंदी गालियां दे रहा है और मारपीट भी कर रहा है।
सूचना पर पहुंचे अपना दल एस के जिलाध्यक्ष विजय कछवारे ने बताया की लड़की नाबालिग है और इस तरह सरेआम उसको जंजीरों से बांधना मानवता का हनन है। इसलिए मां के द्वारा पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए थी। मौके पर मंडी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार ने लडकी को जंजीरों से आजाद कराया।