आज नहीं दिखा ईद का चांद, 11 तारीख को मनाई जाएगी ईद

झांसी। 9 अप्रैल 29वें रोजे शाम मगरिब के बाद मुस्लिम समाज के समस्त धर्म गुरुओं और रोजगारों ने ईद के चांद को देखने का अहतिमाम किया, काफी देर चांद देखने के बाद चांद कहीं नजर नहीं आया तो वहीं पूरे भारतवर्ष में कहीं भी चंद नहीं देखा गया, इसलिए चांद कमेटी ने सर्व सहमति से यह फैसला लिया की 10 अप्रैल 2024 बरोज बुधवार को रमजान उल मुबारक का 30वां रोजा रखा जाएगा और 11 अप्रैल 2024 बरोज जुमेरात को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। यह जानकारी हिलाल कमेटी के महासचिव और जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद खुर्शीद कासमी ने दी, साथ ही उन्होंने अमन और शांति और खुशी के साथ ईद उल फितर का त्यौहार मनाने की अपील की, बैठक में मौलाना खुर्शीद कासमी, मुफ्ती मोहममद आरिफ नदवी, मौलाना रिज़वान कासमी, हाफिज रियाज़ साहब, हाफिज असअद, कारी हसीब, हाफिज फैसल, हाफिज गफ्फार, हाफिज शहज़ाद, वगैरा मौजूद रहे, साथ ही यह बताया की

ईदगाह मे ईद की नमाज़ सुबह 7:45 बजे

मस्जिद बिसाती बाजार 7: 15 बजे

जामा मस्जिद सीपरी बाजार 8:00 बजे हाफिज रियाज़ पढायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *