अपना दल एस ने बच्चों साथ मनाई बाबा साहेब की जयंती

झांसी। संविधान रचैता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती झांसी महानगर में अपना दल एस ने गरीब दलित बस्तियों में कुछ अलग ही अंदाज से मनाई। बाबा साहेब के जन्मदिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके उपरांत सभी दलित बस्ती में पहुंचे और वहां रहने वाले वासियों के साथ केक काटा और बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।

गौरतलब है की पूरा देश बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मना रहा है। इसी उपलक्ष में झांसी महानगर के अपना दल एस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हंसारी स्तिथ अंबेडकर भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया। और बाबा साहेब की विचारों से सभी को जोड़ने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।और झांसी के पत्रकार और रिटायर्ड सैनिक का भी सम्मान किया गया। इसके बाद सभी बिजौली स्थित दलित बस्ती पहुंचे और गरीब बच्चों के साथ केक काटा। बाबा साहेब के शिक्षा पर जोर दिए जाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। और बस्ती में रहने वाले सभी वासियों को भोजन भी वितरित किया। बच्चों के बीच पहुंचे अपना दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

अपना दल के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अहमद खां मंसूरी ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी को अमन और भाईचारे के रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हम सभी को जीवन जीने की नहीं रहा दिखाई थी। इसलिए हमें हमेशा बाबा साहब के पदचिन्हों पर ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है। और हमारी पार्टी की मुखिया अनुप्रिया पटेल भी हमेशा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बाबा साहब के द्वारा दी गई शिक्षा के आधार पर ही हम लोगों को चलने की राह दिखाती है। वही कार्यक्रम में अतिथि रहे शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामचंद्र पटेल ने कहा की यह गौरव की बात है कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा गरीब दलित, पिछड़े, शोषित व्यक्तियों के लिए जो काम किया वह सराहनीय है और हमेशा सराहनीय रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा अंबेडकरवादी विचारधारा की राह पर चलकर काम करती है। और हम सभी मिलकर भी बाबा साहब की विचारधारा पर ही कार्य करते हैं। वहीं कार्यक्रम के आयोजक अपना दल एस झांसी महानगर के नियुक्त जिला अध्यक्ष विजय कछवारे ने कहा कि बाबा साहब की जयंती हमारे लिए किसी त्योहार से काम नहीं है। हमारे लिए यही होली है यही दिवाली है और यही ईद भी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब हमेशा से ही दलित, पिछड़ों, शोषित और महिलाओं के हित में कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश दुनिया में महिलाओं को जो हर जगह सम्मान दिया जा रहा है और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे नजर आ रही है। तो यह बाबा साहब के ही संघर्ष का फल है। उन्होंने ही शुरुआत से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। और बाबा साहब की एक सबसे बड़ी बात थी की शिक्षा का जो स्तर हमारे देश में बड़ा है वह भी हमारे बाबा साहब की देन है। इस उपलक्ष में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मलार्पण किया। और बाबा साहब की जयंती को नए तरीके से मना कर समाज में एक अलग ही संदेश दिया है।जयंती के मौके पर पदाधिकारियों के अलावा अपना दल एस महिला मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश कुमारी,रिटायर्ड सैनिक अरुण यादव, सोनू वर्मा, नीरज सिंह, सुधीर सोनकर, विशाल वर्मा, अनिल अहिरवार, राकेश, सूरजभान, आकाश, अरुण राजपूत के अलाव अन्य कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *