झांसी। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी, लखनऊ को पत्र लिख कर झांसी के पेयजल के हालात से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने लिखा कि झांसी में हर घर नल योजना लागू हो जाने बावजूद सिर्फ पाईप लाइन डाल दी गयी हैं। जिन नलों में पानी थोड़ा बहुत आता भी था अब गर्मी शुरू होते ही उन नलों में पानी नहीं आ रहा है। झांसी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचना शुरू हो गयी है इसलिये टैंकरों से पानी सप्लाई फौरन शुरू किया जाना ज़रूरी है लेकिन आपकी ओर से टेण्डर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति न मिल पाने के कारण टैंकर से पानी सप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी, लखनऊ के समक्ष यह मांग रखी कि टैंकर से पेयजल आपूर्ति किए जाने हेतु अमल में लायी जाने वाली टेण्डर प्रक्रिया हेतु अनुमति प्रदान किए जाने हेतु अविलम्ब आदेश जारी किए जाने की व्यवस्था की जाए।