झांसी में अधिवक्ता जुगल किशोर कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबूलाल कुशवाहा ने खचौरी कुशवाहा को एक मुहादा किया था उस मुहादे पर उनके तीनों पुत्र मुन्ना मास्टर, रमेश और महेश के गवाही के तौर पर हस्ताक्षर थे। जब मैंने कागजों की जांच की तो पता लगा कि उक्त जमीन की पहले ही रजिस्ट्री हो चुकी है, पता करने पर मालूम हुआ कि कृपाराम ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री अपने पुत्र अमित और राहुल के नाम कर दी है, जब मैंने उनसे बात करते हुए बताया कि आपकी रजिस्ट्री इनलीगल है क्योंकि एग्रीमेंट पहले का है। बात करने पर 5 दिसंबर को मामले को निपटाने की आपस में बात हुई, जिस पर मैं खचोरी कुशवाहा के निवास पर पहुंचा, यहां पहले से ही योजना बनाएं कृपाराम और उसके पुत्र अमित और राहुल ने मुझे भद्दी भद्दी गालियां दी, इनमें से एक ने गालियाँ देते हुए कहा कि आज इसको निपटा ही दो और ये कहते हुए मेरे ऊपर फायर कर दिया। गनीमत रही कि मैं झुक गया वरना मेरे साथ उस दिन बड़ा हादसा हो सकता था, इतने में साथ वालों ने मेरी जान बचाते हुए अमित के हाथ से तमंचा छीन लिया। इस पूरे मामले की शिकायत मैंने पुलिस से की लेकिन थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई, उसके बाद में एसएसपी के पास भी शिकायत करने गया वहां भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिस पर मैंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के सामने अपने साक्षो रखा, उन सभी साक्षो के आधार पर माननीय न्यायालय ने परिवाद दर्ज किया। अब मुझे पूरा विश्वास है कि न्यायालय से मुझे न्याय मिलेगा।
Related Posts
जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक, अपने मंतव्य को किया स्पष्ट
नवागन्तुक जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज जनपद का विधिवत पदभार ग्रहण करने के पश्चात विकास भवन सभागार में समस्त जिलास्तरीय…
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के दिग्गजों ने बीड़ा में की उद्योग स्थापित करने की जाहिर की इच्छा
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंडस्ट्री- अकादमिक इनीशिएटिव के दूसरे दिन विभिन्न खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के प्रमुख अधिकारियों एवं विभिन्न…
ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो पहुंचे, शहर का नाम रोशन करने वाले गौरव प्रतीक
झांसी के इलाइट चौराहे के पास 48 चैंबर वाली रोड बने ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी में फिल्म…