झांसी। आज जीवा आयुर्वेद क्लिनिक ने अपनी द्वितीय वर्षगांठ पर झांसी के रोगियों का फ्री चिकित्सीय परीक्षण किया। इस अवसर पर जीवा झांसी द्वारा आयुर्वेदिक डायबिटिक मैनेजमेंट और रिवर्सल प्रोग्राम लॉन्च किया गया। यह अत्याधुनिक प्रोग्राम भारत में अनेक शहरों में हजारों रोगियों को डायबिटीज कंट्रोल और रिवर्स करने में सफल रहा है। ज्यादातर केसो में इंसुलिन पूरी तरह बंद करने में कामयाब रहा है। झांसी में पहले 5 ट्रायल केस शत प्रतिशत सफल रहे। इस अवसर अनेक रोगियों ने अपना परीक्षण कराया और पूर्व रोगियों ने अपने अनुभव साझा कर इलाज के प्रति पूर्ण संतोष व्यक्त किया। झांसी क्लीनिक के मार्गदर्शक इंजीनियर मुकेश गुप्ता ने पिछले दो वर्षों में 1000 से अधिक रोगियों के सफल इलाज के लिए जीवा झांसी क्लिनिक को बधाई दी। इस अवसर पर जीवा क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. अखिलेश सिंह तौमर, मैनेजर सपना उपाध्याय, फार्मासिस्ट दीक्षा सिरोठिया, अखिलेश, अनिल, नरेंद्र, रामपाल आदि ने वरिष्ठ समाजसेवी रजनी गुप्ता और अन्य रोगियों के साथ वर्षगांठ का केक काटा । डॉ. तौमर ने बताया की जीवा का डायबिटिक मैनेजमेंट पुराने डायबिटिक रोगियों के लिए वरदान है और नए रोगियों का पूर्ण रिवर्सल कर देता है। इसके साथ जीवा में अन्य असाध्य रोगों में आर्थराइटिस, किडनी डिसीज, मोटापा, सर्वाइकल, एपिलेप्सी, किडनी स्टोन, ज्वाइंट पैन आदि का सफलता पूर्वक इलाज हो चुका है। इo मुकेश गुप्ता ने इस महीने झांसी के सभी डायबिटिक मरीजों को फ्री सलाह और परीक्षण के लिए जीवा आयुर्वेद को धन्यवाद व्यक्त किया।
Related Posts
संघर्ष महिला संगठन द्वारा होली के पूर्व आदिवासी बस्ती में बांटी गयी खुशियां
झाँसी। संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों द्वारा डेली ग्राम स्थित…
झाँसी। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुआ जागरूकता एवं याता यात कैम्प का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आज झांसी में मानव अधिकार एसोसिएशन झांसी द्वारा झांसी के हृदय स्थल इलाइट चौराहे पर…
डीआईजी ने किया उ.प्र.-म.प्र. बॉर्डर का निरीक्षण
झांसी में आज डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा मध्य प्रदेश के अन्तर्राज्यीय जौहरिया बाॅर्डर थाना क्षेत्र रक्सा जनपद पर बने पुलिस…