झांसी। आज भारतीय जनता पार्टी बबीना विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन जिला अध्यक्ष हेमन्त परिहर की अध्यक्षता में पैरामेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसमे सर्व प्रथम भारत माता, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 2014, 2017 से पहले जो सरकारें थी वह विकास के नाम से जीरो थी, हमारी सरकार आज लगातार योजना बनाकर जनता को सीधा लाभ पहुंच रही है। एक एक कार्यकर्ता बूथ पर काम कर रहा है।
जो वोटर हैं उन वोटरों से जाकर संपर्क करें संपर्क कर करके हमारे केंद्र की सरकार ने जो जनता तक लाभ पहुंचाया है जो हमारे लाभार्थी हैं उनसे मोदी जी को वोट करने का आग्रह करें हमारा बूथ अगर जीतेगा तो निश्चित तौर से ही हम अपनी लोकसभा जीत सकते हैं और तीसरी बार हमारे नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे उन्होंने कहा कि हमको 80 की 80 सीट जीतने का काम आप सभी बूथ पर रह रहे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के एक सच्चे सिपाही होने के नाते मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें हमको याद हो की 2014 के पहले केंद्र में सरकार थी तब हम देखते थे कि देश की सड़क गांव में लाइट नहीं होती थी तब सड़कों में गड्ढा होते थे आज चारों तरफ विकास ही विकास दिखाई देता है बूथ पर सुबह 6:00 बजे जाकर घर-घर में नरेंद्र भाई मोदी जी का संकल्प पत्र सांसद जी का पर्चा लेकर भाजपा की उपलब्धियां बता कर आग्रह करना है हम देख रहे हैं आज बबीना विधानसभा के सभी बूथों से हमारे अध्यक्ष बी एल 2 शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी आज इतनी बड़ी मात्रा में आए हैं उन सभी का स्वागत है
सांसद लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में हर घर घर जाकर मोदी जी योगी जी की योजना लाभ पहुंचाना है हम को हर घर से आशीर्वाद मिल रहा है और उन्होंने कहा आज जब कमल का बटन दबता है तब पाकिस्तान डरता है जब कमल का बटन दबता है तब पन्नी के नीचे बैठे रामलाला का भव्य मंदिर बनकर तैयार होता है आज भगवान रामलाला मन्दिर में विराजमान हैं जब कमल का बटन दबता है तब कसमीर से 370 हटती है लाल चौक पर झण्डा फेरता है जब कमल का बटन दबता है तब हर घर में नल बिजली होती हैं उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुड़ जाने के लिए कहा की पार्टी पूरे 5 साल चुनाव लड़ने की तैयारी करती है हम लोग एक सक्रिय कार्यकर्ता है जो 5 साल लगातार भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने का काम करते हैं जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने सभी बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित तौर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और हमारे झांसी ललितपुर के लोकप्रिय सांसद दूसरी बार सांसद बनेंगे आप सभी कार्यकर्ताओं ने जो बूथ पर मेहनत करके संगठन को मजबूत किया है वह निश्चित तौर से 4 जून को सामने आएगा।बबीना विधानसभा के विधायक राजीव सिंह ने कहा कि हमने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में पिछली बार 10 में से 10 लोकसभा जीतने का काम किया था जब हमारे मुख अतिथि मानवेन्द्र सिंह थे लगातार कार्यकर्ताओं की हमेशा चिंता करने वाले हैं आपके ही क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यकाल में हमने झांसी ललितपुर लोकसभा लगभग चार लाख वोटो से जनता के आशीर्वाद से जीतने का काम किया था अब यह लोकसभा जनता के आशीर्वाद से 5 लाख वोटो से अधिक जीतने वाले बूथ अध्यक्षों की दम पर हम जीतेंगे आज कांग्रेस के पास कोई कार्यकर्ता नहीं बचा उन्होंने कहा मोदी जी ने जिस तरह से देश की दिशा और दशा बदली है। हमारे सांसद अनुराग शर्मा ने भी विकास व लोगों की मुसीबतों को प्राथमिकता पर रखकर काम किया है। उन्होंने कहा समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा का झंडा हर ओर लहरा रहा है। केंद्र की सरकार ने भ्रष्टाचार्यों व गुंडाराज का सफाया किया देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 पार को लेकर आगे बढ़ाना है आप सभी बूथ के कार्यकर्ता निरंतर काम कर रहे हैं निश्चित तौर से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाएगीमंच पर उपस्थित सांसद भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ,जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ,बबीना विधायकराजीव सिंह, एमएलसी रमा निरंजन,एमएलसी बाबूलाल तिवारी ,एमएलसी रामठीठ सिंघल, लोकसभा के प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, मनोज राजपूत, क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, जिला पंचायत के अध्यक्ष पवन गौतम ,जगदीश सिंह चौहान, विनोद नायक, जगदीश लोधी ,मंच पर उपस्थित रहेकार्यक्रम में उपस्थित राजेश पाल, अमित साहू अंकुर दिक्षित शैलेंद्र प्रताप अमित श्रीवास्तव हनी साहू करनेश वाजपेई, श्यामसुंदर सिंह पलविंदर सिंह मनोज श्रीवास अनुरोध दुबे हेमंत खांतल हरिमोहन सोनी अरविंद राजपूत जगत राजपूत संजीव तिवारी अमित जादौन , कपिल वरसैया विकास कुशवाहा ,जगदीश कुशवाहा , प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा शरण नायक चेतन ओझा उषा रवि राजपूत मुकुल द्विवेदी 370 बूथ के अध्यक्ष शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी मंडल के पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे सम्मेलन का संचालन डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान व आभार अखिलेश गुप्ता ने किया।