झांसी-ललितपुर लोकसभा चुनाव में बयानों का दौर शुरू हो गया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री व गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए, प्रधानमंत्री जी ने विज्ञापन भी दिया और बोला भी कि पहले मतदान फिर जलपान, लेकिन जनता ने नकार दिया क्योंकि जनता इस सरकार का मुंह नहीं देखना चाहती है, सभी लोग जानते हैं कि जब भी मतदान कम परसेंट में होता है तो वह सत्ता विरोधी लहर में होता है, आज पूरी भारतीय जनता पार्टी की जो इलेक्शन मिनिस्ट्री के चेहरों पर चिंता की लकीर है कि उनकी विदाई होने वाली है।
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट में पांच विधानसभा आती है ऐसे में वहां की जनता का क्या रुझान मिला के सवाल पर पूर्व मंत्री ने बताया कि चुनाव में लोगों का वजन कम होता है लेकिन मेरा 2 किलो वजन बड़ गया है, चुनाव से पहले मुझे डर और भय था कि मैं किस तरह चुनाव लडूंगा, आज मैने लोगों के बीच जाकर देखा कि हर व्यक्ति ये चुनाव लड़ रहा है, क्योंकि जनता ने देखा है कि एक तरफ खुले दरवाजे हैं और एक तरफ बंद कपाट हैं, तो ऐसे में जनता समझदार है, अब यह मुकाबला जनता बनाम भाजपा का है, क्योंकि जनता के मुकाबले में कोई टिक नहीं सकता।