झाँसी। मिस झाँसी वेलफेयर सोसाइटी के आयोजन एवं संघर्ष सेवा समिति के संयोजन में रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में कुंवर हरदौल लाला की समाधि पर पांच दिवसीय राम कथा के साथ 11000 कन्याओं का पूजन, कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 4 जून से राम कथा प्रारंभ होकर 8 जून को समाप्त होगी, 9 जून को अखंड गोट गायन होगा तत्पश्चात 10 जून को विनायक चतुर्थी के अवसर पर सुबह 10:00 बजे से कन्याओं का पूजन, कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में कथा व्यास के रूप में लघु वृंदावन धाम दतिया की पूज्य बाल शक्ति पूर्वी व्यास शास्त्री उपस्थित रहेंगी। संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक सदैव की भांति श्री राम राजा सरकार रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने बताया मिस झाँसी वेलफेयर सोसाइटी महिला उत्थान और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। पूर्व में भी समिति द्वारा 5000 कन्याओं का पूजन एवं भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस बार भी मिस झाँसी वेलफेयर सोसाइटी संघर्ष सेवा समिति के संयोजन में विशाल कन्या पूजन, भोज एवं भंडारे का आयोजन करने जा रही है जिसमें आप सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर मिस झाँसी वेलफेयर सोसाइटी से अध्यक्ष एडवोकेट जयंती सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष राधा सिंह, कोषाध्यक्ष मोहिनी कुशवाहा के साथ सदस्य के रूप में कविता कुशवाहा, शिवानी, अंशिका, हेमा, स्नेहा वर्मा, शिखा शाक्या एवं संघर्ष सेवा समिति से कमल मेहता, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, भूपेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
थाना परिसर में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में नगरा बाजार में हनुमान जयंती के अवसर पर प्रेमनगर गढ़िया फाटक में विशाल शोभायात्रा का…
तात्या टोपे के वंशज व अन्य हस्तियों का हुआ सम्मान
148 दिवसीय क्रांति तीर्थ यात्रा का हुआ समापन झाँसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में चलाई…
राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत करने में सफल हो रहा है बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
झाँसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत करने में सफल हो रहा है।…