इण्डिया गठबंधन के रक्सा चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ

झांसी। झांसी ललितपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने नोमिनेशन के जुलूस में कल के अभूतपूर्व अपार जनसमूह के उमड़ पड़ने के बाद जन भावनाओं को सम्मान देते हुए दो सेट नामिनेशन फार्म और भर कर दिए। एक नामिनेशन में जिला मीडिया कोऑडिनेटर मज़हर अली और दूसरे नामिनेशन फार्म में एड. बी डी भास्कर प्रस्तावक रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में एड. विवेक बाजपेयी, राजीव अग्रवाल, एड. अनिल झा, टेक्स बार के पूर्व अध्यक्ष अजय चन्द्र श्रीवास्तव, एड. शिरामणि जैन, के साथ प्रदीप जैन आदित्य ने वकीलों से जनसंवाद किया और इण्डिया गठबंधन को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। प्रदीप जैन आदित्य ने वकीलों के मन की बात को समझने की कोशिश की और इण्डिया गठबंधन को विजय श्री दिलाने की अपील की।

गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ पूर्व बबीना प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने रक्सा चुनाव कार्यालय का फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीताराम प्रधान डेली, पूर्व प्रधान राव राजा परमार, घनश्याम, चन्द्रपाल सिंह, घांसू गुप्ता, राजा परमार, दीपक गुप्ता बाजना, देवेन्द्र दुबे, महेन्द्र परमार, हर प्रसाद वर्मा, बद्री राजपूत, तरूण सांवल, वीरचंद्र सांवल और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बड़ागांव चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदीप जैन आदित्य द्वारा किया गया। इस मौके पर पुक्खन देवी कुशवाहा, आशा राम कुशवाहा, मनीष दुबे पार्षद, झारखडिया पार्षद, संतोष कुशवाहा, मुन्नादीन परीछा, राजीव रिछारिया, राजीव जैन, रमेश रावत, आदित्य मोहन गुप्ता और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।चिरगांव चुनाव कार्यालय का उदघाटन मुन्ना सिंह पारीछा द्वारा किया गया । इस मौके पर रमेश चन्द्र कनकने, ओम प्रकाश सेनी, राजपाल सिंह बुन्देला, देवेन्द्र सेन, मकसूदन चौधरी, प्रमोद पाल, संतोष कुशवाहा, अक्कू वर्मा, हरीमोहन पटेरिया, लक्ष्मीनारायण, रवि सोनी, बाबू लाल सेन उपस्थित रहे। जनसम्पर्क के दौरान प्रदीप जैन आदित्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय बहुत कम है। हर वोटर को देश के हालात से अवगत कराना है। बुन्देलखण्डी में कहा जाए तो जुट जाओ बस। गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया कि घर-घर जाकर वोट मांगना है और देश की बदहाली से देश को उभारने के लिए दर-दर जाकर गठबंधन को विजयी बनाने की अपील करना है। आज से ही हर गांव हर मोहल्ले की समस्याओं को भी देखो नोट करो और कांग्रेस द्वारा जारी किया गया न्याय पत्र जन-जन तक पहुॅचाना है। जनसम्पर्क के दौरान जिला अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा, बलवान सिंह यादव, शफीक अहमद मुन्ना, पिंकी जैन, प्रिंस कटियार, अखिलेश गुरूदेव, जगमोहन मिश्रा, अजय जैन, रईस काजी और बहुत से गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मज़हर अलीजिला मीडिया कोऑर्डिनेटर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *