झांसी में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा का जोरदार जनसंपर्क

झांसी। भारतीय जनता पार्टी अपने “4 जून को 400 पार” के संकल्प को पूरा करने के लिए अथक मेहनत और जनसंपर्क कर रही है, और इसी संकल्प को झाँसी लोकसभा में साकार करने के लिए झांसी ललितपुर के वर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा जोरदार तरीके से घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. उनके साथ उमड़े जनसमूह से यह बात साबित हो रही है कि भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे।

भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने झांसी महानगर के शिवाजी नगर मंडल एवं सीपरी मंडल के विभिन्न वार्डों में जाकर “घर-घर जनसंपर्क” के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों के बीच आत्मीय संवाद किया. इस अवसर पर उनके साथ सदर विधायक रवि शर्मा, महापौर बिहारी लाल ,एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ,पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला ,जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ,पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार ,जिला सहकारी बैंक झाँसी डायरेक्टर जयदेव पुरोहित, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन पुरोहित ,पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा, मुकेश मिश्रा व संतोष सोनी का भी स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता जोशीले नारे लगा रहे थे, और भारी उत्साह कार्यकर्ताओं में साफ नजर आ रहा था।

इस दौरान आम जनमानस से आत्मीय संवाद करते हुए प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा, बीड़ा एवं केन बेतवा परियोजना झांसी के चतुर्मुखी विकास की दस्तक दे रही हैं इसी कारण युवा, किसान व्यापारी, मजदूर ,एवं सभी वर्गों में आर्थिक और सामाजिक स्तर में उछाल आने वाला है , झांसी ललितपुर क्षेत्र को बेरोजगारी ,भुखमरी ,पलायन के कलंक से मुक्ति दिलाना योगी जी और मोदी जी की छत्रछाया में आपका प्रतिनिधि होने के नाते मेरा संकल्प है, सभी विधायक गणों के सहयोग से क्षेत्र में लाखों करोड़ों की परियोजनाएं आ रही हैं, बीड़ा एवं केन बेतवा परियोजना इसके जीते जागते प्रमाण हैं, बीड़ा परियोजना में किसानों को चार गुना मुआवजा मिल रहा है, तो अन्य किसानों व क्षेत्र वासियों की जमीन की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है, यहां अब नोएडा की तर्ज पर औद्योगिक शहर विकसित होने जा रहा है, निश्चित ही है बीड़ा झांसी के विभिन्न वर्गों में नई क्रांति लेगा, साथ ही वे बोले मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है -देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति दिलाना,देश के गरीबों के कल्याण की चिंता करना,देश को विकसित बनाना,जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और हमारे उत्तर प्रदेश को पहले नंबर का राज्य बनाना,साथ ही झाँसी ललितपुर में विकास गति और तेज करना है सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों में जमीन पर कब्जा करने वाले ,लूट खसोट करने वाले आज कांग्रेस के हाथ के साथ हाथ बांधकर घूम रहे हैं, इनको हमारी सरकार में लस्त -पस्त कर दिया है, अब यह इंडिया गठबंधन के सहारे फिर से ऑक्सीजन पाने की कोशिश कर रहे हैं इनका थोड़ी भी सांस मिली तो हम सब की मेहनत पर पानी फट जाएगा.. पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला ने कहा कि इंडी गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का जमावड़ा है, भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इनको सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने से मतलब है, जनता से इनको कोई लेना-देना नहीं है,ये सभी सेवा के नाम पर जीरो हैं और सिर्फ मेवा खाने के लिए हैं,इंडी गठबंधन… ये राम विरोधी और सनातन विरोधी है, ये देश विरोधी ताकतों के पोशक हैं,इन्होंने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था और राम मंदिर निर्माण को अटका रखा था, लटका रखा था और भटका रखा था,मोदी जी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है,मोदी जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की,आज रोजाना लाखों लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जा रहे हैं.जनसंपर्क में, मोहन सिंह यादव अमित चरवरिया संजय पटवारी , जगदीश साहू ,मनमोहन गेडा, गोकुल दुबे ,अंकुर दीक्षित ,मन्नी सरदार,रोहित राजपूत, विकास कुशवाहा मंडल अध्यक्ष शिवाजी नगर दिलीप पूरी , मंडल अध्यक्ष सीपरी संजीव पटेरिया ,बंटी राजा सभासद, प्रेम नारायण साहू ,गोविंद सिंह यादव संजीव बुधौलिया ,ज्योति पटेरिया कविता शर्मा ,रिंकू वर्मा, प्रमोद कुशवाहा, संजय वाल्मीकि, अवतार खटीक, अंकित साहू, धीरज मिश्रा ,बालकिशन कुशवाहा, रंजना तिवारी, कुसुम साहू, नसरीन बानो, गोविंदास, आसाराम राय, पंकज शुक्ला,रम्मू कुशवाहा, दीपक साहू अंकित साहू, धीरज मिश्रा, प्रिंस कुशवाहा ,बादाम सिंह यादव, हरिपथ सहाय कौशिक, देवदास कुशवाहा,कुलदीप सिंह दांगी,अनुज नीखरा ,पार्षद रामजी यादव,रवि गोस्वामी,गोपाल यादव,नरेंद्र यादव,रोहित गोठनकर,अमित श्रीवास्तव,तेज सिंह गौर,कपिल बरसेनिया,पंकज शुक्ला,अभिषेक जैन, आदि उपस्थित रहे। वहीं जनसंपर्क के क्रम में प्रत्याशी अनुराग शर्मा की बेटी वेदिका शर्मा एवं तारिणी शर्मा ने रामनाथ सिटी, हसारी क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा विकसित संसदीय क्षेत्र के संकल्प को साकार करने के लिए आगामी 20 में को पुनः कमल के सामने वाला बटन दबाने की अपील कीइस दौरान उनके साथ जिला महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष अंजली शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज मिश्रा ,अंकित साहू, पवन राजा, चेतन ओझा ,प्रदीप झा प्रदीप फौजी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *