झांसी। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में शामिल झांसी-ललितपुर संसदीय सीट पर नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा ने जुलूस निकालकर नामांकन किया। बताते चलें कि रामनगरी अयोध्या से आए रवि प्रकाश कुशवाहा ने नामांकन जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन का तीसरा सेट जमा किया।
बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पार्टी के पदाधिकारी व भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान उत्तराखंड/पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन, बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार, झांसी प्रभारी कैलाश पाल, चंद्रदत्त्त गौतम, रविकांत मौर्य, जिलाध्यक्ष बीके गौतम, उत्कर्ष साहू, एड. संतोष राज वर्मा मौजूद रहे। बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बसपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि उन्हे भगवान राम ने भेजा है और उनके साथ सारे रामभक्त है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या से झांसी चुनाव लडने आए है, उन्हे जनता का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या एक लोकसभा क्षेत्र की नही पूरे राष्ट्र की समस्या है। जब राष्ट्र की समस्या दूर हो जायेगी तो यहां की भी समस्या दूर हो जायेगी। भाजपा को बसपा का समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह झूठ है, बसपा पूरी ताकत से हर सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े कर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वह बसपा प्रमुख मायावती के दूत है, उन्हे यहां चुनाव लडने मायावती ने भेजा है ओर वह पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।