झांसी में कुरैश कॉन्फ्रेंस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

झांसी कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोवर अली कुरैशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के आवाहन पर पूरे देश में मतदाता जागरूक अभियान के तहत रैलियां निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है खाकी शाह दरगाह शरीफ से मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया मुस्लिम समाज के सैकड़ो की तादाद लोगों ने जुम्मे की नमाज के बाद मतदाता जागरूक अभियान के तहत लोगों से ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर अपना मत का प्रयोग करने का आह्वान किया सारे काम छोड पहले वोट करें देश में शिक्षा और विकास के लिए अपने मताधिकार का हर हाल में प्रयोग करें जागरूक अभियान में मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव कुरैश कॉन्फ्रेंस बताया यह अभियान लगातार प्रतिदिन चलाया जाएगा लोगों को जागरुक कर मोहल्ले बही मोहल्ले जागरुक कर वोट डालने की अपील की जा रही है अभियान शिवाजी नगर शांति भवन डाडियपुर मछली मार्केट तक चलाया गया इस दौरान नदीम रज़ा सूफी शहाबुद्दीन मास्टर सूफी रहीश खान सलमान अली अमजद जाफरी खालिद अली शाहरुख कुरेशी हाजी अशफाक कुरैशी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष छोटू कुरैशी हैदर कुरैशी चांद कुरैशी सगीर कुरैशी मास्टर नवाब कुरैशी शब्बीर कुरैशी बबलू आजाद सलीम कुरेशी अंसार कुरैशी शब्बीर अली सूफी असलम खान एडवोकेट शरीफ खान एडवोकेट सद्दाम अली फिरोज खान जाकिर हुसैन चौधरी रईस चौधरी इरफान कुरैशी आबिद कुरैशी आरिफ कुरैशी शहाबुद्दीन अरमानआदि सैकड़ो की संख्या में लोग रहे आभार चौधरी अरशद कुरैशी जिला अध्यक्ष कुरैश कॉन्फ्रेंस ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *