झांसी। भारतीय जनता पार्टी अपने “4 जून को 400 पार” के संकल्प को पूरा करने के लिए अथक मेहनत और जनसंपर्क कर रही है, और इसी संकल्प को झाँसी लोकसभा में साकार करने के लिए झांसी ललितपुर के वर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा जोरदार तरीके से घर-घर जाकर जनसंपर्क कर ही रहे है उनके साथ उनकी धर्मपत्नी तथा उनकी बेटियां और परिवारजन भी घर घर जाकर वोट मांग रही है
आज सांसद शर्मा की धर्मपत्नी पूनम शर्मा ने झांसी महानगर के वार्ड न 30 उन्नाव गेट में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया तथा आगामी 20 में को अनुराग शर्मा को अपना अनमोल मत दे कर मोदी सरकार बनाने की अपील की.इस दौरान पूनम शर्मा बोली – आपके एक वोट की ताकत से आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, झांसी ललितपुर विकसित होने जा रहा है साथ ही मोदी सरकार सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास से हर क्षेत्र में सबका विकास कर रही है. और अब मोदी जी, भारत के लिए आने वाले 5 साल ही नहीं, 25 साल का रास्ता बना रहा है।