झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी व विधायक प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय ने केकेजी के चेयरमैन कदीर ख़ान को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर दिलीप पाण्डेय ने कहा कि ये दोस्ती बहुत पुरानी है, हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मज़बूत है, साज़िश रचने वाले लाख कोशिश कर लें.. ये भरोसा, ये रिश्ता, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी। बताते चलें कि पंचवटी स्थित पांडेय कॉलोनी में बने निजी ऑफिस में केकेजी के चेयरमैन कदीर ख़ान साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप पाण्डेय और एड ज़ैद रिजवान मंसूरी ने कदीर ख़ान साहब के 54वें जन्मदिन पर 54 केक कटवाकर खास अंदाज में शानदार बधाई दी।
इतनी ख़ास और शानदार तैयारी के लिए केकेजी के चेयरमैन कदीर ख़ान ने वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप पाण्डेय व ज़ैद रिजवान मंसूरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे खास और यादगार पल है जिसको मैं कभी नहीं भूल सकता। ये रिश्ता हमेशा ऐसा ही बना रहे इसके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
कदीर ख़ान साहब के केक कटने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा, झांसी के वरिष्ट पत्रकार महेश सिकोरिया ने भी उनके जन्मदिन पर माला पहनाकर बधाई दी। महेश सिकोरिया ने कहा कि कदीर ख़ान मेरे बड़े भाई की तरह हैं इन्होंने मेरे हर दुख सुख में मेरा साथ दिया। इस खास जन्मदिन पर केकेजी व पांडेय ऑफिस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।