बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

झांसी। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने कहा कि योग भारत की आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र बिंदु है। आज योग वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य का पर्याय बन गया है। भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा में योग जैसे अनेक मोती हैं जो संपूर्ण विश्व को स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण जीवन में मदद कर सकते हैं। योग की स्वीकार्यया भारत की सनातन संस्कृति की स्वीकार्यता है। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित ऑनलाइन योग प्लेज में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रदेश स्तर पर छठवाँ स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम से निश्चित ही योग के विषय में सभी वर्गों में जागरूकता का विस्तार हुआ है।इसके पूर्व कुलपति ने पुरातत्व विभाग द्वारा झांसी के किले पर आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की इसमें विपिन बिहारी महाविद्यालय के प्राचार्य टी के शर्मा के साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि वर्तमान में असंतुलित जीवन शैली एवं मानसिक तनाव को दूर करने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा छात्र छात्राएं योग को अपनाकर अपने आगे आनेवाला जीवन स्वस्थ रुप से व्यतीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रपति से सम्मानित योग शिक्षिका नीलम मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम में लगभग 1000 से अधिक लोगों को योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रशिक्षण प्रदान किया। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों के साथ ही कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर सिंह, सह कुलसचिव दिनेश प्रजापति एवं सुनील सेन सहायक कुलसचिव संतोष चौहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ सुनील कबिया, कुलानुशासक एवं अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो आरके सैनी, संपत्ति अधिकारी प्रो डीके भट्ट, प्रो अपर्णा राज, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय प्रो देवेश निगम, अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रोफेसर एमएम सिंह, प्रो आलोक कुमार, प्रो सीबी सिंह, प्रो एसके कटियार, प्रो पुनीत बिसारिया, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरज पाल सिंह, समन्वयक शारीरिक शिक्षा विभाग राजीव बबेले, डॉ सपना सक्सेना, डॉ उपेंद्र तोमर, डॉ काव्या दुबे, डॉ रश्मि सेंगर, अनिल बौहरे, डॉ अतुल खरे, डॉ विवेक अग्रवाल के साथ विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *