झांसी में आज गुप्त नवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई। उससे पहले भगवान ने नगर भ्रमण किया, सदर विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडेय के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। शहर भ्रमण को निकली यात्रा में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखने को मिला। यहां भ्रमण पर निकली यात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा फूलों की वर्षा कर किया गया। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी कदीर खान और उनके स्टाफ द्वारा भगवान की यात्रा का स्वागत किया गया। पंचवटी कॉलोनी स्थित सनद नगर कॉलोनी वासियों के नेतृव प्राचीन खाती बाबा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि उत्सव पर हो रही भगवान के प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे और उनकी धर्मपत्नी शालिनी पांडे के नेतृत्व में पूजा अर्चना कर सैंकड़ों महिलाओं ने डीजे के साथ यात्रा निकाली।
इस दौरान ऋषभ झा, श्रीमती नीलू पांडे, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती अंजलि पांडे, श्रीमती मीनाक्षी पांडे, एड. जैद रिजवान, सचिन पांडे, आयुष्मान पांडे, सूर्यांश पांडे, सुनील कुशवाह, राजेश कुशवाह, प्रीति कुशवाह, रमेश कुशवाह, विमला देवी, सहित सैंकड़ों भक्त मोजूद रहे।