कब्रिस्तान मजार कब्जा मुक्त नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

झांसी ऑल इंडिया माजिलिस ए इतिहातुल मुस्लिमन पार्टी के जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है महानगर के पुरानी तहसील मैथिली चरण पार्क के सामने मुख्य मार्ग में प्राचीन मजार पीले शाह बाबा , सफदर मजीद दरगाह और कब्रिस्तान है। जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज है। इस कब्रिस्तान में 40 से 50 प्राचीन कब्रों के साथ ही हजरत पीले शाह बाबा सहित तीन वलियों के मजार बने हुए हैं। लेकिन कुछ भू माफिया रात के अंधेरे में कब्रिस्तान की जमीन पर मिट्टी डालकर पुराई कर रहे हैं। जिससे सभी कब्रों को दबा दिया गया है। कई बार शिकायत करने पर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे भू माफियाओं के हौसले बुंलद है। कब्रिस्तान में बनी हजरत पीले शाह की दरगाह को भी मिट्टी में दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दरगाह क्षतिग्रस्त अथवा मिट्टी में दबते ही शहर में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। पीले शाह बाबा की चक्की भी माफिया ने मिट्टी से दबा दी है निवेदन है प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी करे। दबी हुई कब्रिस्तान की कब्रऔर मजार पर से जेसीबी द्वारा मिट्टी तत्काल उठाई जाए इसके साथ ही कब्रिस्तान की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। अगर कब्रिस्तान कब्जा मुक्त एवं कब्रिस्तान से मिट्टी नहीं हटाई जाती है तो उक्त कब्रिस्तान पर ही धरना प्रदर्शन ऑल इंडिया मजिलिस ऐ इतिहातुल मुस्लिमन पार्टी करेगी यह जवाबदारी जिला प्रशासन की होगीज्ञापन के दौरान अली अहमद कुरैशी राशिद चौधरी मोहम्मद फुरकान जावेद मसूदी जिला अध्यक्ष आरिफ कुरैशी अरबाज जावेद उल हक जुबेर शकील समीर साहिल सुलेमान असलम खान अशफाक शराफत राजा खान शाहिद खान शरीफ खान आदि सैकड़ो की संख्या में ज्ञापन में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *