झांसी। आज वार्ड नंबर 57 मिशन कंपाउंड में बूथ नंबर 72 में जीआईसी कैंपस में गणेश मंदिर के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवारी जी पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा वार्ड प्रभारी रजनी गुप्ता व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक मनमोहन गेड़ा, प्रदीप गुप्ता शामिल हुए। प्रभारी रजनी गुप्ता ने कहा कि अपने जन्मदिन पर मां के नाम वृक्षारोपण करना एक सुंदर अभियान है, जिसकी आज शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में आज इस अवसर पर नीम पीपल सीताफल तथा बेलपत्र के 21 पौधे लगाए गए। पार्षद इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि इन सभी पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी।
कार्यक्रम में विजय चौरसिया संजीव अग्रवाल लाला पुष्पेंद्र राजपूत विवेक गोस्वामी सविता पचौरी मनोज पाठक अरुण पचौरी अभिषेक करेले रामपाल शर्मा श्वेता नामदेव प्रीति रायकवार कुसुम साहू इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।