सैयद अली कमर चुने गए शिया कब्रिस्तान के मुतवल्ली

झांसी। शिया समाज की एक अहम बैठक स्वर्गीय मोहम्मद नकी साहब के इमामबाड़े में मौलाना सैयद फरमान अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अली गोल खिड़की बाहर शिया कब्रिस्तान का मुतवल्ली नियुक्त किया जाए तो सभी ने एक राय होकर सैयद अली कमर को मुतवल्ली चुना और इसी के साथ-साथ सैयद इंतिजार मेहंदी नायब मुतवल्ली , राजी हैदर कोषाध्यक्ष इसके अलावा सदस्यों के रूप में सैयद फुरकान हैदर, सैयद अता अब्बास आब्दी, सैयद फिरोज अली, राजू आब्दी, सैयद मोनिश हैदर, सैयद हम दोस्त हुसैन लाला भाई, सुल्तान आब्दी, सैयद रजा हुसैन, आसिफ हैदर सदस्य चुने गए इस मौके पर मुतवल्ली चुनें गए सैयद अली कमर ने कहा कि मेरा कर्तव्य होगा कि कब्रिस्तान की पूर्ण रूप से देखभाल करना कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त करना और सभी को साथ लेकर चलना यह मेरा काम होगा जो जिम्मेदारी मुझे सोपी गई है उसको हम पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे इस मौके पर सैयद सरकार हैदर ,आब्दी सैयद जफर हसनैन, सैयद इश्तियाक हुसैन, सैयद समर हसनैन, हैदर अब्बास, सैयद सैन अली, सैयद जुल्फिकार, राहत आब्दी, चांद मियां वीरू, सैयद बादशाह हुसैन, आदि शिया समाज के जिम्मेदार लोगों मौजूद रहे अन्त में सभी का आभार सैयद फुरकान हैदर ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *