1001 बहनों से राखी बंधवाकर पूर्व विधायक निभाएंगे अनोखी परंपरा

झांसी के गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव हजारों बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हुए खुद की बनाई परंपरा को इस वर्ष भी निभाने जा रहे है। बुंदेलखंड के इकलौते हजारों बहनों के भाई पूर्व विधायक को हिंदू बहनों के अलावा सैंकड़ों मुस्लिम बहनें भी राखी बांधकर गंगा जमुनी तहजीब निभाती हैं।

बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह ने बताया कि पिछले लगभग 19 वर्षों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की चली परंपरा का 21 अगस्त को गुरसराय में बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें एक हजार से ज्यादा सभी धर्मों की बहने उनकी कलाई पर राखी बांधने के लिए पहचेंगी। जिसके सभी घर पर निमंत्रण भेज दिया गया है। पूर्व विधायक ने बताया कि समाजवादियों ने हमेशा ऊंच नीच जातपात से हटकर काम करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने अपने नेता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि हम आज भी नेताजी के कही बातों को ध्यान में रख कर राजनीति करते है। इस आयोजन की जब उन्होंने शुरुआत की थी तब नेताजी मुलायम सिंह यादव ने झांसी पहुंचकर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी धर्म जाति की महिलाओं को देखकर कहा था की ये सामाजिक विवाह यज्ञ नहीं है ये कार्यक्रम सामाजिक लोगों को जोड़ने का तरीका है।पूर्व विधायक ने कहा की वह इन महिलाओं से रखी बंधवाकर ही इतिश्री नहीं करते। बल्कि उन सभी के हर दुख तकलीफ की जानकारी होने पर उनकी मदद करते है। जिसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में टीम बना रखी है। जो समय समय पर सभी के घर जाकर हलचल जानती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *