यातायात नियमों के उल्लंघन पर 200 से ज्यादा वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के प्रस्ताव भेजे

छतरपुर. करीब 15 दिन पहले फोरलेन पर एक ओवरलोड टैक्सी सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें करीब आधा दर्जन महिला-पुरुष असमय काल के गाल में समा गए थे। उक्त दुर्घटना के बाद से यातायात पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। दुर्घटना के बाद से अभी तक एक सैकड़ा से अधिक ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई हुई है, और यह क्रम निरंतर जारी है। वहीं, 200 से ज्यादा लाइसेंस निरस्त करने की कवायद की गई है। यातायात पुलिस द्वारा लगातार सख्ती दिखाए जाने से हालात में सुधार भी नजर आ रहा है, ज्यादातर वाहनों में निर्धारित क्षमता के अनुसार सवारियां बैठ रही हैं।

ओवरलोड वाहनों पर विशेष नजर

यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं में नियंत्रण हेतु फोरलेन सहित शहर के सभी मुख्य मार्गों और बागेश्वर धाम मार्ग पर चैकिंग पॉइंट बनाकर सघनता से चैकिंग की जा रही है। चैकिंग में विशेष तौर पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही रोको-टोको अभियान के तहत वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है।

15 दिन में 100 से अधिक ओवरलोड वाहन धराए

यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के मुताबिक पिछले 15 दिनों में विभिन्न चैकिंग प्वाइंट पर 100 से अधिक ओवरलोड टैक्सी वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर डेढ़ लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि टैक्सी सहित अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले चालकों से 200 रुपए प्रति अतिरिक्त व्यक्ति शुल्क वसूल किया जा रहा है। जिन वाहनों के दस्तावेजों में कमी पाई जा रही है उन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और बिना दस्तावेजों वाले वाहनों को जब्त कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

लाइसेंस निरस्त के भेजे जा रहे प्रस्ताव

उन्होंने बताया कि टैक्सी के साथ-साथ ई-रिक्शा वाहनों पर भी यातायात पुलिस की नजर है। नियम विरुद्ध तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी यातायात पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। यातायात प्रभारी ने बताया कि गत 6 माह में उन्होंने लगभग 200 से अधिक वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव आरटीओ को भेजा है।

फैक्ट फाइल

रजिस्टर्ड वाहन- 2.50 लाख
ट्रकों की संख्या- 2500
बसों की संख्या-500
नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक दबाव- 10 हजार वाहन प्रतिदिन

इनका कहना है

जल्द ही वे आरटीओ कार्यालय से सामंजस्य बैठाकर बिना परमिट वाले वाहनों और ओवरलोड यात्री बसों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरु करेंगे।
बृहस्पति साकेत, प्रभारी, यातायात थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *