झाँसी। जनपद के ओरछा गेट बाहर स्थित क्षेत्र में फिजियो फार्मा क्लीनिक का शुभारंभ हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर संदीप सरावगी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस क्लीनिक में डॉक्टर अमान खान एवं डॉक्टर आफरीन खान अपनी सेवाएं देंगे। अमान खान प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट हैं जो पूर्व में अपोलो हॉस्पिटल और एशियन हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं डॉक्टर आफरीन खान जनरल फिजिशियन एवं गाइनेकोलॉजिस्ट हैं जो महिलाओं से संबंधित उपचारों के साथ आम बीमारियों का भी उपचार करेंगी। इस क्लिनिक को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि कम मूल्य पर उचित सेवाएं जनपद वासियों को मिल सकें। आफरीन खान ने बताया छोटे जिलों में अधिकतर लोगों को सही उपचार समय पर नहीं मिल पाता। लोग अपना अधिकांश समय अच्छे इलाज को ढूंढने में व्यर्थ कर देते हैं जिससे कई बार देरी हो जाने के कारण रोग असाध्य हो जाता है। डॉ० अमान खान ने बताया कि हमारे यहां अस्थि रोग से संबंधित इलाज उचित मूल्य पर किया जाएगा साथ ही जनपद वासियों को इलाज के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी। वही डॉक्टर संदीप ने कहा आज के समय में मुख्य समस्या चिकित्सा की होती है जहां धन या जानकारी के अभाव में लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता। डॉक्टर अमन और डॉक्टर आफरीन द्वारा कम दामों पर लोगों को इलाज दिया जाएगा साथ ही संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें लोगों को अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान होगा मैं युवा वर्ग से आव्हान करता हूं कि अपने सामर्थ्य के अनुसार समाजसेवी कार्य करने का प्रयास करें जिससे गरीब और असहाय लोगों को सुविधा मिल सके। इस अवसर डॉक्टर अमान खान, डॉक्टर आफरीन खान,प्रेसिडेंट अनीश अहमद खान रिटायर्ड रेलवे, दानिश अहमद खान एजुकेशनल ट्रेनर, प्रोफेसर सोहेल अहमद खान, गुलफाम अहमद खान इंजीनियर, चाहत अहमद खान फॉरेंस स्पेशलिस्ट, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, अरुण पांचाल, वसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिवार, आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
पुरातन छात्रों की विवि के विकास में है महत्वपूर्ण भूमिका- प्रो पूनम पुरी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभी विभागों में पुरातन छात्र सम्मेलन एवं विश्वविद्यालय में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु बैठक का…
झांसी सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण का बड़ा बयान
सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव झांसी के सपा से पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह का बड़ा बयान सामने…
1001 बहनों से राखी बंधवाकर पूर्व विधायक निभाएंगे अनोखी परंपरा
झांसी के गरौठा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव हजारों बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाते…