देश के युवाओं के भविष्य हेतु संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर- डॉ० संदीप

झाँसी। एचएपीएनएस ऑक्ज़िलरी सर्विसेज प्रा.लि. के निदेशक और सीईओ, निकित अरोड़ा, अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष विचार-विमर्श के लिए उपस्थित रहे। टीम में सह-संस्थापक प्रथम चौधरी, एचआर मैनेजर अपेक्शा चौबे, हरेंद्र कुमार चौधरी, प्रांजल साहनी, हर्ष कैथवास, जतिल कैथवास, शिवानी वर्मा, भावना निगम, सैफ खान, अभिषेक पाखरे, अलीज़ैन ज़ैदी, मोहिनी झा और मेघा झा भी शामिल थे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति (एनजीओ) के संस्थापक अध्यक्ष, डॉ. संदीप सराओगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निकित अरोड़ा ने अपने गुरु डॉ. संदीप सरावगी के साथ मिलकर “एचएपीएनएस समिट 2024” की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। निकित अरोड़ा ने समिट के उद्देश्यों को व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ नये स्टार्टअप्स को फंडिंग प्रदान करने का एक प्रमुख मंच होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इवेंट में शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवा प्रेरित होकर अपना योगदान दे सकें। यह समिट बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सहयोग से उसी के कैंपस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें झांसी एवं आस-पास के 7 प्रमुख कॉलेजों – बीबीसी, बीकेडी, बीआईईटी, एमजीआई, गुरु हरिकृष्ण, एसआरजीआई एवं एसआरआई के छात्रों और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। डॉ. संदीप सरावगी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को एक उचित मंच प्रदान करते हुए उनके भविष्य को सुधारना है। इस महत्वपूर्ण अभियान में हमारा और हमारी एनजीओ का पूरा सहयोग एचएपीएनएस के साथ होगा।” उन्होंने इस इवेंट के लिए अपने सम्पूर्ण समर्थन की घोषणा भी की और कहा कि यह समिट युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए एक नए द्वार खोलेगा। इस विचार-विमर्श से यह स्पष्ट होता है कि एचएपीएनएस ऑक्ज़िलरी सर्विसेज प्रा. लि. युवाओं और स्टार्टअप्स के विकास के प्रति समर्पित है, और “एचएपीएनएस समिट 2024” इस प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *