आज भी सबसे विश्वसनीय शिक्षक- मंडलायुक्त

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए झांसी मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षकों की समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। हम जैसा छात्र तैयार करेंगे वही आगे चलकर नागरिक बनेगा। अगर हम वर्तमान सामाजिक वस्तु स्थिति से संतुष्ट नहीं है तो आवश्यक है कि शिक्षक आत्म चिंतन एवं निरीक्षण करें। जिम्मेदार नागरिक के निर्माण के साथ ही राष्ट्र निर्माण के लिए हमें ऐसे छात्र तैयार करने होंगे जो स्वयं के जीवन की अपेक्षा राष्ट्र को प्राथमिकता दें। हमारी शिक्षा के साथ-साथ हमारा स्वयं भी स्वयं का जीवन भी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेप ने कहा की शिक्षक का प्राथमिक कार्य कक्षाओं में छात्रों को पढ़ना है। शिक्षक को अपने समय को इस प्रकार व्यवस्थित करना चाहिए की प्रशासनिक एवं मां कार्यों की अपेक्षा शिक्षा का स्थान सर्वोपरि रहे। हमें नैक ए प्लस प्लस की गरिमा को बनाए रखना होगा। विश्वविद्यालय की पहचान केवल ग्रेडिंग नहीं उसके छात्र शिक्षक भी है।कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन वर्ष के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति रहने के बावजूद उनकी पहचान आज शिक्षक के रूप में अधिक है। शिक्षक को भी पद और दायित्व के स्थान की अपेक्षा अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देनी चाहिए। वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि उनके सफल जीवन के पीछे शिक्षकों का आशीर्वाद ही है। परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल प्रदान किया। स्वागत उद्बोधन कला संकायाध्यक्ष प्रो मुन्ना तिवारी, आभार निदेशक अभियांत्रिकी प्रो डीके भट्ट एवं संचालन डॉक्टर अनुपम व्यास ने किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष प्रो एसपी सिंह, प्रो सुनील कुमार काबिया, प्रोफेसर आर के सैनी, प्रो एमएम सिंह प्रो देवेश निगम के साथ विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *