नगर निगम प्रशासन द्वारा सीपरी बाजार में चलाया गया अतिक्रमण अभियान

झांसी। सीपरी बाजार पुल के नीचे आये दिन जाम की समस्या एवं दुर्घटना होने की शिकायत नगर निगम प्रशासन को मिलती रहती थी जिसके क्रम में नगर आयुक्त के आदेश के पालन में आज रोली गुप्ता अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में सीपरी बाजार से रस बहार चौराहे तक सडक के किनारे पर ठेले-खोमचे फल विक्रेता, फूलमाल बेचने वाले एवं अन्य व्यापार करने वाले के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाकर सीपरी पुल के नीचे पूर्व में बैठ रहे फूल वालो एवं सब्जी विक्रताओं को एवं कपडा विक्रता को मन्दिर के पीछे सुरक्षित जगह व्यवस्थित किया गया।

सीपरी बाजार पुल के नीचे खाली जगह पर अज्ञात लोगो द्वारा रखे गये ठेले-खोमचे को जब्त भी किया गया और जुर्माना की कार्यवाही भी की गई जुर्माने की धनराशि रू0 4,000/-की वसूल की गई एवं सीपरी बाजार स्थित दुकानदारो से अपील की गई कि दुकान के सामने रोड पटरी पर जो भी दुकानदार अपना सामान रखे पाये जाने पर उनके खिलाफ सामान जब्तीकरण एवं जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जायेगी। यह भी संदेश दिया गया कि सडक के किनारे कोई भी ठेले-खोमचे फल विक्रेता, फूलमाल बेचने वाले अवैध रूप से बैठता है तो नगर निगम द्वारा नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करते हुए सामान जब्तीकरण किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में देवेन्द्र कुमार कर अधीक्षक, राहुल कुशवाहा, यशवन्त सिंह व पी0आर0डी0 सुरक्षा गार्ड उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *